- सासाराम के 791 अधिवक्ता 157 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला
कोर्ट संवाददाता, सासाराम।
बिहार स्टेट बार कौंसिल के पच्चीस सदस्यीय कमिटी के चुनाव हेतु आज सूबे के सभी व्यवहार न्यायालयों में वोट डाले जाएंगे। सासाराम व्यवहार न्यायालय में कुल 791 अधिवक्ता कुल 157 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सासाराम व्यवहार न्यायालय के रोहतास जिला विधिज्ञ संघ भवन एवं रोहतास बार एसोसिएशन में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।
बताते चलें कि बिहार बार कौंसिल द्वारा जारी निर्देश के अंतर्गत एक अधिवक्ता कम से कम पांच मतों का वरीयता अनुसार प्रयोग करेंगे जो अनिवार्य होगा। मालूम हो कि सासाराम व्यवहार न्यायालय से तीन उम्मीदवारों द्वारा इस बार के चुनाव में भाग लिया जा रहा है। इनमें राममूर्ति सिंह, अखौरी विपीन कुमार जो स्वर्गीय अखौरी मंगला चरण श्रीवास्तव के पुत्र हैं व रामजी मिश्रा शामिल हैं। सभी उम्मीदवार अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं।