पटना, 13 अप्रैल, 2024 : राजद ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। राजद ने अपने मेनिफेस्टो का नाम परिवर्तन पत्र रखा है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ इसे जारी किया। इसमें वर्ष 2024 के लिए 24 जनवचन का जिक्र किया गया है। इसमें बिहार के विकास समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। घोषणा पत्र का हर वचन पूरा होगा, राजद ने जनता से इसका वायदा भी किया है। राजद ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वायदा किया है।
इंडिया सरकार बनी तो एक करोड़ को सरकारी नौकरी
तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि अगर इंडिया अलायंस की सरकार बनती है, तो देश में एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने देंगे। आने वाले स्वतंत्रता दिवस से बेरोजगारी से आजादी मिलनी शुरू हो जाएगी। कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे। बिहार को स्पेशल पैकेज देंगे जिसमें 1.60 लाख करोड़ देंगे।
मंडल कमीशन की बची सिफारिशें लागू करेंगे
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिज़ली महंगी है। बिजली की बेतहाशा बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा। हम लोगों को 200 यूनिट बिज़ली फ्री देंगे। अग्निवीर योजना बंद करेंगे और ड्यूटी के दौरान मारे गए अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा देंगे। मंडल कमीशन की जितनी भी बची सिफारिशें हैं, सब लागू करेंगे।
देश की जनता के लिए राजद के 24 वचन :
देश में एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी
रक्षा बंधन से गरीब महिला को 1 लाख सहायता
पूरे देश में गैस सिलेंडर का दाम 500 रुपए
पुरानी पेशन योजना लागू करेंगे
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे
बिहार को 1.60 लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज
बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी
अग्निवीर योजना खत्म की जाएगी
दस फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य
रेलवे में पहले की तरह नौकरी
बुजुर्गों को ट्रेन में रियायती टिकट
बिहार में पांच नए एयरपोर्ट
अरुद्योगिक इकाइयों को सहायता
फ्रंटलाइन कार्यकर्तओं का मानदेय बढ़ेगा
स्टार्टअप इंक्यूबेटर को प्रारम्भिक पूंजी
कमजोर वर्ग को गरिमा व आर्थिक अवसर
बिहार के धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार
फिल्म-टीवी ट्रेनिंग व फिल्म सिटी का निर्माण
राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन
केन्द्र में भी आरक्षण सीमा 75 फीसदी
पुलिस को संवेदनशील बनाने की ट्रेनिंग
देशभर में जातिगत जनगणना
स्वास्थ्य का अधिकार कानून लाएंगे
छात्र-शिक्षक अनुपात में नियुक्ति को नियमावली