एस.सिद्धार्थ ने केके पाठक के दो फैसले पलटे
शिक्षकों को सुबह 06: 20 बजे पहुंचना होगा स्कूल
10 से 30 जून तक लागू रहेगी यह नई व्यवस्था
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश
दूसरा आदेश ड्रेस को लेकर, फिर पैसे जाएंगे छात्रों के खाते में
बीआरबीजे न्यूज, पटना। अपर मुख्य सचिव केके पाठक की लंबी छुट्टी पर जाने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा उनका आदेश बदले जा रहे हैं। गुरुवार को पू्र्व के दो आदेश बदले गए। अपर मुख्य सचिव के रूप में एस.सिद्धार्थ के अतिरिक्त प्रभार लेने के बाद कई आदेशों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में गर्मियों में स्कूल सुबह 06:00 से अपराह्न 01:30 बजे तक खुले रहने के पूर्व के आदेश पर विचार किया गया और इसे जनहित में बदल दिया गया है। अब स्कूल सुबह 06:30 से शुरू होगी और उसके 10 मिनट पहले शिक्षकों को आना होगा, यानी शिक्षक और प्रधानाध्यापक को सुबह 06:20 तक स्कूल आना होगा। वहीं अपराह्न 01.30 बजे के बजाय शिक्षक अपराह्न 12:10 के बाद स्कूल छोड़ सकते हैं। अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश 10 जून से 30 जून तक के लिए जारी किया गया है। वहीं, दूसरा आदेश छात्रों के स्कूल ड्रेस को लेकर है। नई व्यवस्था के तहत अब फिर पैसे छात्रों के खाते में जाएंगे।
इस बार बिहार के सरकारी स्कूलों में केके पाठक के निर्देश पर 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी छुट्टी दी गई थी। छुट्टी के दौरान भी शिक्षकों को स्कूल नियमित रूप से आना पड़ा था। पुनः 16 मई से स्कूल खोला गया। इसमें सभी शिक्षकों को सुबह 06:00 से अपराह्न 01:30 बजे तक स्कूल में रहना अनिवार्य कर दिया गया था। केके पाठक के इस आदेश पर शिक्षकों में नाराजगी रही।
इस बीच भीषण गर्मी और लू की वजह से बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा बेहोश हो गए थे, वहीं कई शिक्षक भी बीमार पड़ गए थे। इसके बावजूद केके पाठक ने स्कूलों में छुट्टी नहीं की थी। इससे नाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे मुख्य सचिव को स्कूलों में छुट्टी करने का निर्देश जारी किया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने केके पाठक और सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर 08 जून तक छुट्टी करने का आदेश जारी कर दिया था। इस बीच केके पाठक तीन जून से 30 जून तक छुट्टी पर चले गए।
उनके छुट्टी पर जाने के बाद एस. सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया है। केके पाठक के कई फैसले को एस सिद्धार्थ बदल रहे हैं। अब देखना है कि 30 जून के बाद छुट्टी से वापस आने पर केके पाठक को फिर से शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिलती है या फिर उनसे यह विभाग छिन जाता है। अगर उन्हें फिर से शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी मिलती है तो वे आगे क्या कदम उठाएंगे , यह उनपर ही निर्भर करेगा।
दूसरा आदेश ड्रेस को लेकर, फिर पैसे जाएंगे छात्रों के खाते में
शिक्षा विभाग का दूसरा बड़ा आदेश बच्चों के स्कूल ड्रेस को लेकर है। नई व्यवस्था के तहत अब फिर छात्रों के लिए स्कूल ड्रेस के पैसे उनके खाते में ही भेजे जाएंगे। इसके पहले केके पाठक के एसीएस रहते विभाग ने गत 11 मार्च को विज्ञापन निकाला था कि बच्चों के स्कूल ड्रेस आपूर्तिकर्ताओं से बनवाकर उनको छात्रों को दिए जाएंगे। विभाग के अपर सचिव संजय सिन्हा द्वारा गुरुवार को यह निविदा को रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही, बताया गया कि बच्चों के खाते में पहले की तरह ड्रेस की राशि भेजी जाएगी।