बीआरबीजे डेस्क, 11 अप्रैल, 2024 : पूर्व सांसद और पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव के अर्जुन भवन स्थित कार्यालय में पुलिस पहुंची। करीब घंटे भर वहां का निरीक्षण करने के बाद पुलिस टीम ने लौट गई। पुलिस टीम द्वारा पप्पू यादव के कार्यालय से डीजे प्रचार गाड़ी को जब्त किया गया है।
पप्पू यादव ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। जब्त की गई गाड़ी के परमिशन की जांच एसडीपीओ पूर्णिया कर रहे हैं।
पप्पू यादव पूर्णिया से सांसद रह चुके हैं। इस बार वह अपनी पार्टी जाप के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। लेकिन, इसके बाद विपक्षी महागठबंधन में तालमेल के तहत पूर्णिया सीट राजद को चली गई और राजद ने वहां से जेडीयू विधायक बीमा भारती को चुनाव मैदान में उतार दिया।
इसके बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्णिया से नामांकन भरा।