पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि संसदीय चुनाव के लिए सीट साझेदारी पर कोई निर्णय होने से पहले जदयू के अरुणाचल में प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उधर, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस-टीएमसी के बीच खटास बढ रही है। इससे तय है कि इंडी गठबंधन में घमासान है।
अडाणी मुद्दे पर क्लीनचिट के बाद इंडी गठबंधन से यह मुद्दा भी छिना
वहीं, हिंडनबर्ग मामले में अडाणी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट से क्लीनचिट मिलने के बाद विपक्ष के हाथ से यह मुद्दा भी छिन गया। कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में जिन विपक्षी दलों ने अडाणी के विरुद्ध जेपीसी जांच की मांग करते हुए संसद का पूरा एक सत्र बर्बाद कर दिया था, उन सबको सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश की जनता से क्षमा याचना करनी चाहिए। न्यायालय न केवल इस मामले में सेबी की जांच से संतुष्ट है, बल्कि न्यायपीठ ने एसआइटी या अन्य किसी एजेंसी से जांच की मांग खारिज कर दी।
एक झूठ पर शोर मचाकर संसद में नहीं उठने दिए जनहित के मुद्दे
श्री मोदी ने कहा कि विपक्ष के शोर से लोकतंत्र के मंदिर संसद में जनहित के मुद्दे नहीं उठ सके। एक तरफ झूठ और दुराग्रह से गढे गए विपक्ष के सारे मुद्दे ध्वस्त होते जा रहे हैं, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन के दल खुल कर एक-दूसरे के विरुद्ध मैदान में आ गए हैं।
जदयू ने दबाव बनाने के लिए अरुणाचल सीट पर घोषित किया प्रत्याशी
उन्होंने कहा कि जिस समय बिहार प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने की पैरवी कर रहा था, उसी समय जदयू अध्यक्ष ने कांग्रेस के प्रभाव वाली अरुणाचल (पश्चिम) सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। यह एकतरफा फैसला कांग्रेस पर दबाव बनाने लिए किया गया।
एकजुटता का नाटक करने वालों में सीट साझेदारी से पहले मचा घमासान
श्री मोदी ने कहा ऊपर से एकजुट दिखने का नाटक करते इंडी गठबंधन के सभी दल अपने-अपने क्षेत्र में दूसरे दलों के खिलाफ कमर कस कर खड़े हैं। ऐसे में ये लोग मतदान के दिन तक सीट साझेदारी पर कोई फैसला नहीं कर पाएँगे और “दोस्ताना संघर्ष” बता कर चेहरा बचाएँगे। ये लोग प्रधानमंत्री मोदी की स्थिर, मजबूत और कल्याणकारी सरकार का विकल्प क्या बनेंगे?