पटना। बिहार वैश्य महासभा के पदाधिकारियों की एक बैठक रविवार 3 दिसम्बर को वैश्य समाज के पत्रकारों के साथ दरभंगा के विधायक संजय सरावगी के आवास पर हुई। महासभा के उपाध्यक्ष अमूल्य पोद्दार की ओर से इसका आयोजन किया गया। बैठक में वैश्य समाज की उपजातियों में वैवाहिक समारोह एवं परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
भाजपा की जीत पर पीएम को बधाई दी
वैश्य महासभा के सभी सदस्यों द्वारा तीन राज्यों के चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी के जीत हासिल करने पर और वहां भाजपा की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व को बधाई दी गई। बिहार वैश्य महासभा के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ने कहा कि लोगों ने खुशी जताई एवं मिठाइयां बांटी।