बीआरबीजे न्यूज, 2 जुलाई, 2024.
शिक्षा विभाग ने बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए एक कमेटी बनाई है। शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में बनी यह चार सदस्यीय कमेटी बिहार शिक्षा सेवा (प्रशासन एवं संवर्ग) के कैडर पुनर्गठन, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति एवं अवकाश तालिका के लिए नीति निर्धारण भी करेगी। कमेटी में बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को सदस्य बनाया गया है। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने इस बाबत मंगलवार यानी 2 जुलाई को आदेश जारी कर दिया है।