बीआरबीजे न्यूज, पटना, 22 जून, 2024.
राज्य में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की सरकार की कवायद जोर शोर से जारी है। गत तीन दिनों में शिक्षा विभाग की दो सख्त कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी और काम में किसी की भी किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
माध्यमिक कक्षा में पढ़ाने से मना करने पर निलम्बित
ताजा कार्रवाई बेगूसराय के बागबाड़ा के राजकीयकृत जमा दो स्कूल की है जहां उच्च माध्यमिक के भौतिकी के शिक्षक अभिषेक कुमार पाठक के माध्यमिक कक्षा में पढ़ाने से इंकार करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलम्बित कर दिया गया है। शिक्षक पर विभाग के निदेशक और अन्य अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप है। श्री पाठक के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध विभाग से स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों ने भी किया था। डीईओ बेगूसराय ने इस बाबत आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया है।
सुलतानपुर के प्रखंड साधनसेवी कार्यमुक्त
वहीं, दूसरी घटना भागलपुर के सुलतानपुर प्रखंड की है। वहां के साधनसेवी सुधीर कुमार को 14 स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी। गत 18 जून को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ द्वारा की गई समीक्षा में वहां के प्रखंड साधन सेवी (सेवानिवृत्त शिक्षक) सुधीर कुमार की निरीक्षण रिपोर्ट अस्पष्ट, लापरवाहीपूर्ण और महज खानापूरी वाली पाई गई। विभाग द्वारा दिए गए टास्क में कोताही और अवहेलना बरतने के आरोप में उनको कार्यमुक्त कर दिया गया।