बीआरबीजे न्जूज, 15 ज़ून, 2024, पटना। स्कूलों की सघन निगरानी के बाद भी शिक्षा विभाग को लगातार गंभीर शिकायतें अपने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के माध्यम से टॉल फ्री नम्बर पर मिल रही थीं। विभाग ने भांप लिया है कि गड़बड़ी कहां है। इसके मद्देनजर उसने सभी डीएम को अपने अपने जिलों में स्कूलों के बारे में मिल रही शिकायतों की जांच आगे से उनके जिलों में तैनात शिक्षा विभाग के अधिकारियों से नहीं कराने के लिए कहा है। उनकी जगह तमाम शिकायतों की स्वतंत्र जांच वे अपने स्तर से किसी अन्य गैर शिक्षा अधिकारी से कराएंगे। इस बाबत आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) ने डा. एस सिद्धार्थ ने जारी कर दिया है।
डीएम उप समाहर्ता स्तर के अधिकारी नामित करेंग़े
नई व्यवस्था के तहत अब हर जिले के डीएम उप समाहर्ता स्तर के अधिकारी नामित कर इसकी सूचना शिक्षा विभाग को भेजेंगे। विभाग राज्य मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के जरिए संबंधित जिले के स्कूलों के बारे में मिली शिकायतों की सूची उस नामित या कहें नोडल अधिकारी को भेजेगा। डीएम विभाग से मिली शिकायतों की जांच अब अपने जिले के गैर शिक्षा अधिकारी से कराएंगे। जिले का वह अधिकारी गड़बड़ी की स्वतंत्र जांचकर सीधे शिक्षा विभाग के एसीएस डा. सिद्धार्थ को इसकी रिपोर्ट भेजेगा।