बिहार अब तक डेस्क। पटना।
लोकसभा चुनाव करीब देख सियासी दलों का कार्यक्रम जोर पकड़ रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार 28 नवम्बर को दोपहर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने अपना 24वां स्थापना दिवस एवं जनसभा का आयोजन हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम (कचहरी चौक) में किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस करेंगे।
दिग्गज दलित नेता रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस हाजीपुर से सांसद भी हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान एवं अन्य सांसद, विधान पार्षद सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित जनसभा में शिरकत करेंगे। लोजपा में टूट के बाद पारस राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के प्रमुख नेता जी जान से तैयारी में लगे हैं।