बीआरबीजे न्यूज, 7 जुलाई, 2024.
“अवसर – ट्रस्ट“ के संस्थापक अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डॉ. आरके सिन्हा के नेतृत्व में ट्रस्ट के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिला और ट्रस्ट द्वारा गरीब और मेधावी छात्र – छात्राओं के लिये ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया ।
शिष्ट मंडल में डॉ सिन्हा के अलावा “अवसर ट्रस्ट”की मैनेजिंग ट्रस्टी रत्ना सिन्हा , अवसर कोचिंग क्लासेज़ के निदेशक मैथमेटिक्स गुरु रजनीकांत श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक एनके वर्मा और अध्यक्ष के सहायक उरबा तमंग शामिल थे ।