बीआबीजे डेस्क। ‘रौनियर वैश्य सभा दिल्ली’ ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना वार्षिक उत्सव ‘ होली मिलन’ समारोह दिल्ली के आई .टी. ओ. स्थित राजा राममोहन राय सभागार में धूमधाम और पूरे उत्साह से मनाया। पूर्वांचल से आकर दिल्ली में रच बस गए वैश्य समाज का एक एक घटक अपने समाज के लिए कार्यरत है। ‘रौनियर वैश्य सभा दिल्ली’ पिछले 40 वर्षों से दिल्ली से संचालित पंजीकृत संस्था है, जो समय समय पर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में इस तरह के आयोजन करती है।
संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता, चेयरमैन मकेंद्र कुमार, पारसनाथ, मदन रौनियार, एल एन चंचल, प्रदीप गुप्ता (क्लासिक पंप) के दिशानिर्देश में होली मिलन का भव्य कार्यक्रम मनाए गया। इसमें हजारों रौनियार वैश्य समाज के परिवार शामिल हुए। असम, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के संगठन के सदस्यों ने अपने परिवार के साथ अबीर-गुलाल लगा कर अपनी खुशी एक दूसरे से साझा किया।
रौनियार सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य को श्रद्धा सुमन
इस कार्यक्रम में रौनियार समाज के धरोहर ‘आजाद हिंदुस्तान के अंतिम हिंदू शासक, “रौनियार सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य” के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर देश, समाज, संगठन के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ पारस्परिक सहयोग निभाने का संकल्प लिया गया।
गीत-नृत्य की प्रस्तुति से समां बांधा
पारिवारिक समारोह के इस उत्सव में महिला मंच की अध्यक्ष सुमिता पंकज के नेतृत्व में समाज की महिलाओं, बच्चों ने कला प्रतियोगिता एवं शानदार गीत-नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया। सुरुचिपूर्ण भोजन एवं रंगारंग कार्यक्रम का उपस्थित सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया।
बुजुर्गों को सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में अपने बुजुर्गों उनके द्वारा किए गए अवदान पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। विशेष कर 40 वर्ष पूर्व में संगठन की नींव डालने वाले “स्वर्गीय कमलेश्वर प्रसाद” जी को उनके सामाजिक अवदान हेतु “रौनियार भारत रत्न” से सम्मानित किया गया।
आप विधायक संजीव झा भी उपस्थित रहे
सुबह 11:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक चलने वाले इस समारोह में दिल्ली के विधायक संजीव झा (आप) एवं निगम पार्षद विजय भगत गुप्ता (भाजपा) की भी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के इन पदाधिकारियों की रही भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारियों में महासचिव कर्नल ईश्वर दयाल, उमेश कुमार, दिनेश प्रसाद, उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, ए के रंजन, पंकज रौनियार, काशीनाथ, अजय कुमार, संजीव, पवन, रीनारानी, नमिता, पद्मिनी, जया, मीना, ममता गुप्ता ने अपनी भूमिका निभाई।अतिथियों से संवाद एवं मंच संचालन संस्था के संस्थापक सदस्य राजीव रंजन गुप्ता ने किया।