पटना। जदयू राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने बिहार वासियों को नए साल की शुभकामनायें देते हुए कहा है कि नया साल नई उमंग और नया उल्लास लेकर आता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नववर्ष का यह नया उत्साह अब बिहार के विकास में भी दिखायी देने वाला है. नये साल में नई परियोजनाओं और होने वाले नए निवेशों के बल पर बिहार की प्रगति की गति और तेज होने वाली है.
उन्होंने कहा कि बिहार में निवेशकों की हालिया हुई बैठक में कई कंपनियों ने बिहार में निवेश करने की सहमती जता दी है. नये साल में यह निवेश धरातल पर उतरेंगे जिससे हजारों-लाखों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. इससे न केवल युवाओं का सशक्तिकरण होगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी फले-फूलेगी.
जदयू महासचिव ने कहा कि इस नए साल में हालिया हुई जातिगत गणना और बढे आरक्षण से बिहार के पिछड़े-अतिपिछड़े, दलितों व सामान्य वर्ग के गरीबों को भी लाभ मिलने लगेगा. शिक्षकों की हालिया हो रही नियुक्ति से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. यह सुविधाएँ नये वर्ष में न केवल पिछड़े-वंचित समाज के सशक्तिकरण में नये आयाम जोड़ेगा बल्कि इससे लोगों में नये उत्साह का संचार भी होगा.
उन्होंने कहा कि नये साल में लोकसभा चुनाव भी होने है. यानी लोगों को कमर तोड़ मंहगाई, उन्माद और तानाशाही से मुक्ति का मौका भी मिलेगा. मौजूदा केंद्र सरकार से ऊब चुके लोग भाजपा सरकार के खिलाफ आगे बढ़ कर वोट करेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे.