पटना। अपने वायदे के अनुरूप जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिहार स्थित माता जानकी के जन्मस्थान के नवनिर्माण के संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र की प्रति विधायक दामोदर राउत के साथ जारी किया।
इसमें उन्होंने कहा है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्रभु श्री राम के भव्य मन्दिर के लोकार्पण से भारत के हर निवासी में हर्ष का माहौल है. इस मन्दिर के लिए 500 वर्षों से चली आ रही तपस्या का आपके कार्यकाल में फलीभूत होना सबके लिए सौभाग्य का विषय है.
अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि हालाँकि राममन्दिर के नवनिर्माण से जहां रामभक्तों के उमंग व्याप्त है वहीं माता जानकी जन्मस्थान के कायाकल्प को उतना महत्व नहीं मिलने से लोगों का मन अभी भी व्यथा से भर जाता है. आप स्वयं रामभक्त के रूप में जाने जाते हैं. आपको ज्ञात ही होगा कि यह जगतजननी स्वरूपा माता सीता ही हैं जो प्रभु श्री राम को संपूर्ण करती हैं.
उन्होंने कहा है कि सीमित संसाधनों के बाद भी बिहार सरकार ने माता जानकी के जन्मस्थान पुनौराधाम के लिए 72 करोड़ रुपयों से अधिक की राशि आवंटित की है. लेकिन यदि केंद्र सरकार इसमें सहयोग करे तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि पुनौराधाम की भव्यता व दिव्यता भी अयोध्या की तरह विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हो जाएगी.