पटना, 2 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए 4 अप्रैल को बिहार आएंगे। उनकी पहली चुनावी जनसभा जमुई में होगी। पीएम के बिहार दौरे को लेकर भाजपा के सभी नेता एक्टिव हो गए हैं। इस सभा में एनडीए के प्रमुख नेताओं की शिरकत रहेगी।
चिराग के बहनोई अरुण भारती मैदान में
यहां से लोजपा रा के उम्मीदवार अरुण भारी मैदान में हैं। चिराग पासवान की अगुआई वाली लोजपा रा एनडीए की घटक दल है। चिराग ने पीएम की जनसभा को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि यह मेरे और मेरी पार्टी के लिए गर्व की बात है कि पीएम बिहार में चुनाव अभियान की शुरुआत जमुई से कर रहे हैं। जमुई में चिराग ने अपने बहनोई अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है। यहां पहले चरण में लोकसभा का चुनाव होना है।
वर्ष 2019 में भी पीएम ने जमुई से ही चुनाव अभियान की शुरुआत की थी
चिराग ने कहा कि 2019 में भी जब चुनाव शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री जमुई से ही अपने चिनाव अभियान की शुरुआत की थी। आए थे। 4 अप्रैल को बड़ी जनसभा होगी। दावा किया कि हम बिहार की सभी 40 सीटें जीतेंगे और 400 सीटें पार करने का लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे। अरुण भारती मुझसे भी बड़े मार्जिन से जीत हासिल करेंगे। जमुई में पीएम की सभा को लेकर भाजपा ने भी बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।