बीआरबीजे डेस्क, 14 अप्रैल, 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को वैशाखी के दिन दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इसे भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी-2024 नाम दिया गया है। कुल 76 पेज के इस घोषणा पत्र में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह के संदेश हैं।
पीएम मोदी ने अपने दो पेज के संदेश में देश के लोगों को मेरे प्रिय परिवारजन से संबोधित किया है। आखिर में उन्होंने वंदे भारत और प्रधानमंत्री की जगह प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी लिखा है। इसके अलावा संकल्प पत्र में केन्द्र की भाजपा सरकार के पिछले 10 वर्ष के शासनकाल के सर्वस्पर्शी और समवेशी विकास और अन्य उपलब्धियों का भी जिक्र है। घोषणा पत्र विकास, समृद्ध भारत, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों पर केंद्रित है।
संकल्प पत्र जारी किए जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नव वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है। आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए है। आगे कहा कि आज बाबासाहब अंबेडकर की जयंती भी है। ऐसे पावन समय में आज बीजेपी ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है। मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
घोषणा पत्र में विकसित भारत का संकल्प को दोहराया गया है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि भाजपा ने हर संकल्प को गारंटी के रूप में उतारा है, जो आगे भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री ने घोषणा पत्र को जारी करने के बाद कहा कि हमने संकल्प लिया है कि 70 साल से ज्यादा के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा, उन्हे 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। मोदी की गारंटी है कि मुफ्त अनाज की योजना अगले 5 सालों तक जारी रहेगी।
युवा, नारी, गरीब, किसान पर केन्द्रित
पीएम ने कहा कि भाजपा का ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ युवा, नारी, गरीब, किसान को सशक्त करता है। हमारा फोकस डिग्निटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ लाइफ, निवेश से नौकरी पर है। संकल्प पत्र में क्वांटिटी ऑफ ऑपर्चुनिटीज और क्वालिटी ऑफ ऑपर्च्यूनिटीज पर फोकस है। स्टार्टअप को बढ़ावा देकर हाई वैल्यू सर्विसेस पर ध्यान देने जा रहे हैं। युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।
मुफ्त राशन की योजना
भाजपा ने गरीब कल्याण की कई योजनाओं का विस्तार का संकल्प लिया है। मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी। पीएम ने कहा कि निश्चित करेंगे कि गरीब का पेट भी भरे, मन भी भरे और जेब भी भरी रहे।
जन औषधि केंद्रों पर 80 फीसदी डिस्काउंट
मोदी की गारंटी है कि जन औषधि केंद्रों पर 80 फीसदी डिस्काउंट के साथ सस्ती दवाएं मिलती रहेंगी। इनका विस्तार भी करेंगे। गारंटी है कि आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक का मु्फ्त इलाज मिलता रहेगा। भाजपा ने बड़ा निर्णय लिया है, 70 वर्ष की आय़ु के ऊपर के सभी बुजुर्गों से जुड़ा है। जो बुजुर्ग हैं, उनकी चिंता होती है कि बीमारी की स्थिति में इलाज कैसे होगा। मध्यम वर्ग को चिंता ज्यादा होगी। 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाए।
बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की योजना
बुजुर्ग चाहे गरीब हों, मध्यम वर्ग या उच्च-मध्यम वर्ग के हों, ये नया दायरा होगा, जिन्हें 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की योजना मिलेगी। गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। परिवारों के विस्तार होते हैं, एक घर से दो घर हो जाते हैं। नए घर की संभावना होती है। उन परिवारों की चिंता करते हुए हम 3 करोड़ और नए घर बनाएंगे।
पाइप से घर–घर सस्ती रसोई गैस
अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं। पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे। हमने करोड़ों गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए। करोड़ों परिवारों का बिजली बिल जीरो करने और बिजली से कमाई करने की दिशा में काम करेंगे। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू की है। एक करोड़ लोग रजिस्ट्री करा चुके हैं। भाजपा का संकल्प है कि इस योजना पर और तेजी से काम किया जाएगा।
भाजपा के संकल्प पत्र की महत्वपूर्ण गारंटी :
हर गरीब परिवार को गुणवत्तापूर्ण आवास
सभी घरों के लिए सस्ती पाइपलाइन गैस उपलब्धता
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लॉन्च होगी
बिजली बिल जीरो करने की दिशा में काम करेंगे
घर में बिजली मुफ्त, एक्स्ट्रा बिजली से पैसे भी मिलेंगे
मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख
दिव्यांग साथियों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता
ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा
उत्तर, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी