प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा : बीजेपी की बी टीम है जनसुराज पार्टी
बीआरबीजे न्यूज, 6 गुलाई, 2024.
चर्चित चुनावी रणनीतिकार पीके के जनसुराज अभियान से राजद की पेशानी पर बल पड़ा गया है। उसने पार्टीजनों को चेताते हुए कहा है कि बीजेपी की बी टीएम है पीके की जनसुराज पार्टी।
चिट्ठी लिखकर जनसुराज का सदस्य बनने से मना किया
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टीजनों को चिट्ठी लिखकर जनसुराज का सदस्य बनने से मना किया है। पार्टी का 28वां स्थापना दिवस मना चुका राजद के लिए जनसुराज के अभियान ने बेचैनी बढा दी है। हाल में मुस्लिम बहुल सीमांचल में जनसुराज की सभा में जुट रही भीड इसका कारण माना जा रहा है। राजद अपने मुस्लिम वोट बैंक को लेकर चिंतित है।
पीके ने की है 2 अक्टूबर को पार्टी गठन की घोषणा
इधर एक साल सै गांव-गांव पैदल यात्रा और जनसंवाद कर पीके लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की राजनीति षर हमला बोलते रहे हैं। आगामी 2 अक्टूबर को वे पार्टी गठन की घोषणा के साथ विधान सभा की सभी 243 सीटों पर पूरे दमखम लडने की घोषणा कर चुके हैं।