- 26 नवम्बर को घर से निकलने के पहले इसे पूरा पढ़ लें
- जदयू ‘भीम संसद’ को यातायात नियमों में बड़ा बदलाव
बिहार अब तक डेस्क। पटना।
जदयू द्वारा 26 नवंबर को पटना में आयोजित भीम संसद कार्यक्रम को लेकर राजधानी के यातायात रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। कार्यक्रम पटना के वेटनरी ग्राउंड में होगा। इसमें बिहार की अलग-अलग जगहों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। उनकी संख्या देखते हुए पटना के बाहर से आने वाली गाड़ियों के लिए यातायात में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके मद्देनजर पटना में 25 नवंबर की रात 10 बजे से 26 नवंबर की रात 10 बजे तक ट्रकों के प्रवेश पर रोक रहेगी। वहीं 25 नवंबर की रात 10 बजे से 26 नवंबर की रात 10 बजे तक पूर्व बाढ़ और मोकामा से पटना आने वाले ट्रकों का परिचालन फतुहा ओवरव्रीज (पश्चिम) से यू-टर्न लेकर एन०एच०-30 होते हुए बिहटा सरमेरा पथ से होगा। बिहटा से पूरब आने वाले भारी वाहनों (ट्रकों) का परिचालन बिहटा से कन्हौली मोड़ से बिहटा-सरमेरा पथ होते हुए न्यू बाईपास में फतुहा ओवरब्रीज तक होगा।
जानें किस रुट में हुए बदलाव
- उत्तर बिहार से आने वाली वाहन जेपी सेतु के तरफ से होते हुए सीधे अटल पथ पर आकर पार्क होंगी।
- उत्तर बिहार की ओर से आने वाले बड़े वाहन महात्मा गांधी सेतु होकर न्यू बाईपास से मीठापुर पुरानी बस स्टैण्ड के पास सड़क के किनारे पार्क कराई जाएगी। इसके अलावे बड़े वाहन गर्दनीबाग मैदान (हॉस्पीटल के सामने) तथा पटना हाईस्कूल ग्राउंड (गर्दनीबाग) में पार्क करायी जायेंगी।
- दक्षिण बिहार की ओर से आने वाले बड़े वाहन न्यू बाईपास से मीठापुर पुरानी बस स्टैण्ड के सामने सड़क के किनारे पार्क कराई जाएगी। इसके अलावे बड़े वाहन गर्दनीबाग मैदान (हॉस्पीटल के सामने) और पटना हाई स्कूल ग्राउंड (गर्दनीबाग) में पार्क करायी जाएंगी।
- उत्तर बिहार की ओर से आने वाली छोटे वाहन को महात्मा गांधी सेतु होकर न्यू बाईपास से मीठापुर से करबिगहिया से जीपीओ ऊपर से आर ब्लॉक होते हुए मिलर हाई स्कूल ग्राउड एवं सुल्तान पैलेस (परिवहन विभाग) में पार्क करायी जाएंगी।
- दक्षिण बिहार की ओर से आने वाली छोटी गाड़ियां न्यूबाईपास से मीठापुर से करबिगहिया से जीपीओ से आर ब्लॉक होते हुए मिलर हाई स्कूल ग्राउंड एवं सुल्तान पैलेस (परिवहन विभाग) में पार्क कराई जाएंगी।
- पश्चिम (बिहटा/मनेर) की ओर से आने वाली गाड़ियां को खगौल (लख) से दीघा- एम्स (पाटली पथ) से जेपी गंगा पथ गोलम्बर (दीघा) से अटल पथ (आर ब्लॉक छोर) पर आकर दोनों फ्लैक में लाइन से पार्क करायी जाएंगी।
- कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वीआइपी वाहन और पासधारक वाहन परिवहन विभाग के कार्यालय परिसर (फुलवारी जेल के समीप) में पार्क करायी जाएंगी।
कार्यक्रम स्थल एवं उसके आसपास से गुजरने वाले सामान्य वाहनों का वैकल्पिक मार्ग
- चितकोहरा दक्षिण से पटेल गोलम्बर की ओर आने वाले सामान्य वाहनों को गर्दनीबाग और अनिसाबाद गोलम्बर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- फुलवारी जेल मोड़ से पटना हवाई अड्डा की ओर आने वाली सामान्य वाहनों को जगदेपथ रोड और टमटम पड़ाव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- पटेल गोलम्बर से पटना हवाई अड्डा और डुमरा चौकी से पटना हवाई अड्डा की ओर जाने वाले वाहनों को हवाई जहाज का टिकट दिखाना होगा।
- जगदेवपथ रोड में व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। वहीं हार्डिंग रोड में व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं होगा। हार्डिंग रोड में परिचालित होने वाले व्यावसायिक वाहन चितकोहरा दक्षिण से गर्दनीबाग मीठापुर होते हुए जीपीओ करबिगहिया होकर जा सकते है।
- अटल पथ में व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक होगी। अटल पथ में परिचालित होने वाले व्यावसायिक वाहन बोरिंग रोड होकर आवागमन कर सकते हैं। आरण्य भवन से बीएमपी होते हुए आशियाना मोड़ आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों की पार्किंग नहीं होगी। वहीं, डायवर्सन आएम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, मरीज, शव वाहन पर लागू नहीं होगा।
पार्किंग के लिए चिन्हित जगह
- मीठापुर न्यूबाईपास मोड़ से पुरानी बस स्टैण्ड तक सड़क के किनारे छोटे-बड़े 200 गाड़ियों की पार्किंग होगी।
- पटना हाईस्कूल ग्राउंड, गर्दनीबाग में बड़े और छोटे 500 वाहन की पार्किंग होगी
- गर्दनीबाग मैदान हॉस्पिटल के सामने 200 वाहन की पार्किंग होगी।
- जिला परिवहन कार्यालय परिसर (फुलवारी जेल के पीछे) में VIP और पासधारक 100 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
- मिलर हाईस्कूल ग्राउंड में 300 छोटे वाहन लगाने की व्यवस्था रहेगी।
- सुल्तान पैलेस में 100 छोटे वाहन लगाने की व्यवस्था रहेगी। जबकि अटल पथ पर दोनों फ्लैक (आर० ब्लॉक छोर) पर बड़े छोटे 300 वाहन लगाने की व्यवस्था रहेगी।