पटना। विश्व एचआईवी-एड्स दिवस, 2023 के अवसर पर, रेड रिबन क्लब (आरआरसी), पटना लॉ कॉलेज (पीएलसी) ने शुक्रवार 1 दिसम्बर को ‘समुदायों को नेतृत्व करने दें’ विषय पर एक पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें कुल 14 भागीदारी दर्ज की गई ।
प्रो. (डॉ.) वाणी भूषण, डीन, विधि संकाय, पीयू एवं प्राचार्य,पटना लॉ कॉलेज ने स्वयंसेवकों को जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से एचआईवी-एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से मुक्ति में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। आज आयोजित किये गए कार्यक्रम के दौरान (डॉ.) प्रो मोहम्मद शरीफ पीएलसी; प्रो. सौरभ, नोडल अधिकारी, आरआरसी, पीएलसी; डॉ. सुरुचि, सतीश कुमार, डॉ. बीरेंद्र पासवान और रविंदर कुमार, सहायक प्रोफेसर, पीएलसी मौजूद थे। विजेता के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे।