पटना: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि आगामी 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती है, जिसे एक पर्व की तरह मनाया जाएगा. कर्पूरी ठाकुर देश के उन चुनिन्दा नेताओं में से एक थे जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों, वंचितों की सेवा में अर्पित कर दिया. उनके सेवाभाव के कारण ही समाज के हर जाति, हर वर्ग में आज भी उनके प्रशंसक विद्यमान हैं. इसीलिए उन्हें जननायक भी कहा जाता है.
24 जनवरी को पटना में उमड़ेगा जनता का महाकुंभ
उन्होंने कहा है कि इस अवसर पर पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिहार के कोने कोने से लोग शामिल होंगे. जयंती समारोह में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है। दावा किया है कि उस दिन पटना में जनता का महाकुंभ उमड़ेगा.
कर्पूरी ठाकुर ईमानदारी और सादगी की ऐसी मिसाल थे
उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ईमानदारी और सादगी की ऐसी मिसाल थे, जो एक बार उपमुख्यमंत्री और दो बाद मुख्यमंत्री रहने के बावजूद अपना एक घर तक नहीं बनवा सके. 1952 से लगातार विधायक रहने के बावजूद कर्पूरी ठाकुर रिक्शे से ही चलते थे. क्योंकि उनकी जायज आय कार खरीदने और उसका खर्च वहन करने की अनुमति नहीं देती थी.
उन्होंने कहा कि आम जनता के सुख दुःख के साथी रहने वाले ऐसे देवतुल्य इन्सान की 100वीं जयंती में शरीक होना हम सभी का कर्तव्य और दायित्व है। इसीलिए मेरी बिहारवासियों से अपील है कि आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित हो रहे उनकी जयंती कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें तथा उनकी नीतियों व आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें.