पटना। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर देश के 13 राज्यों के लिए 18 प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। इनमें बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ और एमएलसी देवेश कुमार को मिजोरम का प्रभारी जबकि पटना जिले के दीघा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया को उत्तरप्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया है।
इसकी घोषणा बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी (केन्द्रीय कार्यालय) अरुण सिंह ने की है।