पटना, 7 अप्रैल, 2024 : पीएम मोदी से पहले नवादा में रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार द्वारा बहुत सहयोग मिलता है। अनेक कार्यक्रम वह चला रहे है और उसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। बिहार में बहुत तेजी से विकास हो रहा है। केंद्र की सरकार से हमें बहुत सहयोग मिल रहा है बिहार के विकास के लिए। केंद्र की मोदी की सरकार ने जितना हमें सपोर्ट किया उसे याद रखिएगा, हम सबलोग मिलकर बिहार में जो काम किए, उसे याद रखिएगा। पीएम मोदी का 10वां साल चल रहा है फिर तो आगे रहबे करेंगे।
उन्होंने कहा कि याद कीजिए जब 2005 में हमलोग आए था और 2006 से काम शुरु हुआ। खाली याद रखिएगा, 2005 से पहले बिहार का क्या हाल था जो कम उम्र के लोग वो पुरानी बातों को भूल गए, लेकिन हम कहेंगे अपने बच्चों को याद दिला दीजिए की 2005 तक घर से कोई नहीं निकलता था, लेकिन अब सब शाम में घूम रहे है पहले कही आने जाने का रास्ता नहीं था लेकिन अब सब घूम रहा है। लालू परिवार पर हमलावर होते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उलोगों को 15 साल मिला था 15 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया। पति पत्नी राज किए थे पहले की स्थिति पूरे दौर में लोगों को मालूम होना चाहिए, हमलोग के सरकार ने कितना काम किया।पहले हिंदू मुस्लिम में बहुत झगड़ा होता था अब नहीं होता है। हमलोगों ने सभी को एकजुट किया। जब उन्हें मौका मिला तो कोई काम नहीं किया। इसिलए उनको वोट मत दीजिएगा,
श्री कुमार ने कहा कि वर्ष 2010 मे जब चुनाव हुआ था तो 50 प्रतिशत से ज्याद मुस्लिम लोग ने हमें वोट दिया था। पहले स्वास्थ्य का बहुत बुरा हाल था भूलिए मत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी का इलाज नहीं होता था अब कितना काम हो रहा है, पहले 39 लोग ही आते थे जिनमें कुछ का ही इलाज हो पाता था, आज हजारों लोग आ रहे हैं। हमलोग ने इलाज का व्यवस्था के साथ दवा का इंतजाम भी किया। सब भूलिएगा नहीं। हमलोग ने हिंदू औऱ मुस्लिम के उत्थान के लिए काम किया है। कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाई, पुराने मंदिरों का भी काम हो रहा है। सब तरह का काम हमलोग ने किया है सड़क से लेकर पुल तक का काम किया है। हर घर बिजली पहुंचा दिए, पहले कहांं किसी को बिजली मिलती थी, हर घर नल, सौचालय, पहुंचाया। एक एक काम हमलोग ने किया। पक्की घर, सड़क का निर्माण 2005 से 2020 तक के बीच में 8 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी औऱ लाखों लोगों को रोजगार दिया, और इस बार हमने तय किया की10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देंगे। एक लाख पदों पर बहाली चल रही है और 3लाख पर बात हो रही है विधानसभा से पहले 10 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। ये जान लीजिए। बिहार में 5 लाख लोगों को रोजगार मिल गया है।
सीएम ने कहा कि आपलोग इनके पक्ष में वोद दीजिएगा न, नवादा हम घूमते रहे है न, नवादा के सोखो देवरा, लोकनायक जयप्रकाश जी बहुत पहले आए , हमलोग बराबर घूमते रहे, वहां जो कमी थी सब ठीक किए। यहां पर भी पहले पीने के लिए पानी की कमी थी हमलोग ने तय कर लिया था कि गंगा जल बोधगया में पहुंचा देंगे, और पहुंचा दीए। और आगे भी पहुंचा देंगे। जो काम नहीं किया गया है उसे भी करेंगे, आप चिंता मत किीजिएगा, पहले कुछ नहीं था अब सब कुछ हुआ है। पहले लड़किया बहुत कम पढ़ती थी आज पढ़ रही है। लोग जो पहले कुछ नहीं किए थे कुछ दिन के लिए हम गलती करके ले आए थे अब उसके चलते हमारे काम का वो लोग क्रेडिट ले रहे हैं। यहा अब सारा काम हो रहा है। हम आपलोग को आश्वत करते है कि हम एक साथ रहेंगे और काम करेंगे।
माफिया, अपराधियों को बिहार से जाना होगा : सम्राट
सभा को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता के संकल्प को पूरा कर रहे हैं। आज मोदी जी गारंटी बन गए हैं। बिहार में अब डबल इंजन की सरकार है। अब माफिया, अपराधियों को बिहार से बाहर जाना होगा। गरीबों के लिए 5 किलो अनाज तो आयुष्मान भारत के माध्यम से 5 लाख का इलाज भी दिया है। नवादा की जनता पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करें। उन्होंने जनता से विवेक ठाकुर को जिताने की अपील की। रैली के मंच पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के सभी बड़े नेता उपस्थित रहे।