पटना। मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत स्वीकृत नलकूपों के लिए जल्द राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के अंतर्गत स्थलों की जांच और दावों की स्वीकृति भी जल्द दी जाए। साथ ही, योजना के नोडल पदाधिकारी को इस मद का अविलम्ब भुगतान किया जाए। ये निर्देश लघु जल संसाधन सचिव डॉ. संदीप कुमार आर पुडकलकुट्टी ने विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई लघु जल संसाधन की समीक्षा बैठक
लघु जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में विभाग के मुख्य अभियंता (PMG), अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी सचिव कक्ष में उपस्थित रहे, जबकि क्षेत्रीय पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे। विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा और आगामी योजनाओं की चर्चा भी की गई।
स्वीकृत योजनाओं के आवंटन और व्यय की जानकारी दी गई
बैठक में विभाग द्वारा स्वीकृत योजनाओं के आवंटन और व्यय की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, पूर्ण योजनाओं और प्रगति का अद्यतन प्रतिवेदन MIS पोर्टल पर मुहैय्या सुनिश्चित करने का निदेश सचिव द्वारा दिया गया। जल-जीवन-हरियाली’ और “हर खेत तक सिंचाई का पानी”योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की भौतिक प्रगति पर चर्चा की गई तथा निर्धारित समय से पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए
सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए और अद्यतन जानकारी नियमित रूप से MIS पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा किसानों को सिंचाई सुविधाएं पहुंचाने के कार्य में तेजी लाने और योजनाओं की सिंचाई क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।