पटना, 28 जनवरी 2024 : जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में एनडीए के साथ नई सरकार गठन करने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला राष्ट्र एवं राज्यहित में है। यह उनका सराहनीय एवं स्वागतयोग्य कदम है। इस फैसले से राज्य की जनता काफी खुश है।
पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बेहतर शासन और सुशासन से बिहार में सर्वांगीण विकास किया है। अब यह सुनिश्चित हो गया है कि आहूत लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन बिहार की कुल 40 सीटों पर जीत दर्ज कर करेगी। केंद्र में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होगा। इंडी गठबंधन को लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा।