- लैंड फार जॉब मामला : 20 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
बिहार अब तक डेस्क। पटना।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पटना लौट आए हैं। पटना आने से पहले दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का मुकाबला नहीं है। वहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब पीएम मोदी का खेला खत्म है।
लालू यादव ने कहा कि उत्तरकाशी में फंसे मजदूरों को निकालने में टेक्निकल टीम का योगदान रहा है। उसमें पीएम मोदी का तो कोई योगदान नहीं। लालू ने कहा कि जो लोग इतना दिन के बाद निकला है विदेश से कहां-कहां से लोग इन मजदूरों को निकालने के लिए पहुंचे थे इसमें मोदी का क्या रोल है। यह भी कहा कि पीएम मोदी हमलोगों की नकल करते रहे हैं। बिहार में नियुक्ति पत्र बांटा गया तो वे भी बांट रहे हैं।
इससे पहले लालू यादव ने दिल्ली में कहा था कि अब मोदी का खेला खत्म है। दावा किया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में आईएनडीआईए जीतेगा। वही भाजपा द्वारा नीतीश कुमार की मानसिक हालत खराब होने के आरोपों का भी लालू यादव ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है। भाजपा वाले फालतू बात करते रहते हैं।
कोर्ट ने चार्जशीट की स्क्रूटनी के लिए दिया समय
लैंड फार जॉब मामले में एक बार फिर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई 2 नवंबर को हुई थी जिसमें लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती सहित अन्य आरोपियों की तरफ से चार्जशीट की स्क्रूटनी करने के लिए अतिरिक्त समय मांगी गई थी। जिसके बाद इस मामले में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने स्क्रूटनी के लिए और समय दिया है। अब इस मामले में सुनवाई 20 दिसंबर तक टल गई है।
सीबीआई ने 17 को बनाया है आरोपी
मालूम हो कि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 17 लोगों को सीबीआई ने आरोपी बनाया है। इनसभी के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है।