पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक काम पर वापस लौट गए हैं। वे 16 जनवरी तक अवकाश पर थे। आज उन्होंने स्वतः शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का चार्ज ले लिया है। निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में विभाग के सभी निदेशकों व अन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। इनकी अनुपस्थिति में सामान्य प्रशासन विभाग ने विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को प्रभार दिया था। केके पाठक को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं। उन सारी चर्चाओं पर विराम लग गया है।
शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काम पर वापस लौटने के बाद केके पाठक ने आज उन्होंने विभाग से जुड़ी कई फाइलों को देखा और आवश्यक निर्देश दिए। हालांकि आज वे विभाग के दफ्तर नहीं पहुंचे थे। आवास से ही काम निबटाया।
श्री पाठक 8 से 14 जनवरी तक स्वास्थ्य कारणों से उपार्जित अवकाश पर गए, फिर 2 दिनों की छुट्टी बढ़ाई यानी 16 जनवरी तक छुट्टी पर थे। 17 जनवरी को गुरू गोविंद सिंह की जयंती पर सरकारी छुट्टी थी। 18 जनवरी को उनके ज्वाइन करने का अनुमान था, लेकिन उस दिन वे नहीं आ सके। आज 19 तारीख को उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का काम शुरू कर दिया है।
केके पाठक ने छुट्टी पर जाने के लिए एसीएस पद का प्रभार त्याग दिया था। जिसके बाद मीडिया में तरह-तरह की खबरें चलाई जाने लगी। श्री पाठक ने सरकारी नियमों के मुताबिक पद परित्याग का फार्म भर कर छुट्टी पर गये थे।
इसी बीच 17 जनवरी को खबर आई कि पाठक ने अपनी छुट्टी 31 जनवरी तक बढ़ाने का आवेदन भेज दिया है। दूसरी बार छुट्टी बढ़ाने की खबर आने के बाद फिर से अटकलें तेज हो गईं। बता दें कि केके पाठक की छुट्टी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 13 जनवरी को दूसरे चरण के नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा था। नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद शिक्षक पोस्टिंग का इतजार कर रहे थे। छुट्टी पर होने के कारण पोस्टिंग का काम अटका हुआ था। शुक्रवार को एसीएस का चार्ज संभालने के बाद केके पाठक ने सबसे पहले नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग वाली फाइलों का निपटारा किया है। केके पाठक के छुट्टी से लौटने के बाद अब दूसरे चरण के नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग का आदेश जल्द निर्गत होगा।