बीआरबीजे डेस्क, पटना, 2 जून, 2024।
राजधानी पटना के सत्ता के गलियारे से बड़ी खबर है। सरकार के स्तर से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का अवकाश मंजूर कर लिया गया है।
श्री पाठक 3 जून से 30 जून कुल 28 दिनों तक उपार्जित अवकाश पर रहेंगे। केके पाठक की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ श्री पाठक के सभी पदभार संभालेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से रविवार को जारी अधिसूचना में अपर मुख्य सचिव केके पाठक को उपार्जित अवकाश की स्वीकृति से संबंधित जानकारी दी गई। गौरतलब है कि श्री पाठक के अवकाश पर जाने की खबर दो-तीन दिनों से चर्चा में थी।