पटना। लोकसभाव का चुनावी पारा परवान चढ़ रहा है। इस बीच बिहार में सबसे पहले जदयू ने अपने कोटे की सभी 16 सीटों पर उम्मीदवारों को घोषणा कर दी है। जदयू ने जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक उसके दो सीटिंग सांसदों के टिकट कट गए हैं। सबसे अधिक 11 उम्मीदवार पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग से दिए हैं।
जदयू सत्तारूढ़ एनडीए का घटक दल है। गौरतलब है कि एनडीए के प्रमुख घटक दल भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा नहीं है। लोजपा-रा के खाते में पांच सीटें आई हैं, लेकिन उसने या एक अन्य घटक दल रालोमो ने भी उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की है। अलबत्ता हम को मिली एक सीट – गया से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के 28 मार्च को नामांकन करने की जानकारी दी गई है।
इस बार एनडीए गठबंधन के बीच तालमेल में जदयू को एक कम यानी 17 की जगह 16 सीटें ही मिली हैं। और उसने सभी 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। हालांकि, लोकसभा के पहले फेज में जदयू को किसी सीट पर चुनाव नहीं लड़ना है।
दो सीटिंग के टिकट कटे
जदयू ने जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक उसके दो सीटिंग सांसदों के टिकट कट गए हैं। इनमें, सीवान से कविता सिंह और सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू हैं। इसके साथ ही, जदयू की गया सीट एनहीए के बीच तालमेल में हम को जाने से वहां से जदयू के सीटिंग सांसद विजय मांझी बेटिकट हो गए हैं। वहीं, भाजपा की एक सीट शिवहर जदयू को मिल गई है। पिंटू का टिकट कटने के साथ ही जदयू के उम्मीदवारों में वैश्य समुदाय का प्रतिनिधित्व खत्म हो गया है।
सर्वाधिक छह उम्मीदवार पिछड़ा वर्ग से
जदयू ने अपने कोटे की 16 सीटों में जिस तरह सामाजिक समीकरण साधे हैं, उसके तहत सबसे अधिक 11 उम्मीदवार पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग से दिए हैं। इनमें भी सर्वाधिक छह पिछड़ा वर्ग से हैं। , एक-एक दलित एवं मुस्लिम और तीन सर्वण उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
अतिपिछड़ा वर्ग से पांच उम्मीदवार
जदयू ने पिछड़ा वर्ग से जो छह उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें गिरधारी यादव, दिनेश चंद्र यादव, संतोष कुशवाहा, विजयलक्ष्मी कुशवाहा, सुनील कुमार महतो और कौशलेंद्र कुमार हैं। इस तरह पिछड़ा वर्ग वाले उम्मीदवारों में दो यादव एक कुर्मी और तीन कोइरी जाति से हैं। वहीं, अतिपिछड़ा वर्ग से पांच उम्मीदवारों में चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, अजय कुमार मंडल, रामप्रीत मंडल, दुलालचंद गोस्वामी और दिलेश्वर कामत हैं।
तीन सवर्ण उम्मीदवार
जदयू के तीन सवर्ण उम्मीदवारों में ललन सिंह को मुंगेर, लवली आनंद को शिवहर और देवेश चंद्र ठाकुर को सीतामढ़ी से उम्मीदवार बनाया गया है।
एक दलित और एक अल्पसंख्यक भी मैदान में
दलित वर्ग से आलोक कुमार सुमन को गोपालंगज (सु.) से उम्मीदवार बनाया गया हैं। जदयू ने एक सीट अल्पसंख्यक को दिया है। डा. मुजाहिद आलम को किशनगंज से चुनावी समर में उतारा गया है। पिछली बार वहां से सैयद मोहम्मद अशरफ चुनाव मैदान में थे। यही एक सीट थी जो गत लोकसभा चुनाव में जदयू हार गया था। जदयू की तरफ से बताया गया कि युवा प्रतिनिधत्व के रूप में मुजाहिद आलम जबकि महिला वर्ग से लवली आनंद को उम्मीदवार बनाया गया है।