पटना, 2 अप्रैल। भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के दो जिलों के डीएम-एसपी का ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है। इसमें भोजपुर के डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव शामिल हैं। राजकुमार 11 मई, 2022 को भोजपुर डीएम बनाए गए थे। जबकि प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी की कमान 31 दिसंबर, 2022 को मिली थी।
आयोग ने नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अम्बरीश राहुल का भी तबादला करने का निर्देश दिया है। आशुतोष कुमार वर्मा 19 जुलाई, 2023 को नवादा के डीएम बने थे। जबकि अम्बरीश राहुल 31 दिसंबर, 2022 को नवादा एसपी बनाए गए थे।
पैनल बनाकर जांच करने का निर्देश
चुनाव आयोग ने चारों अधिकारियों को लोकसभा चुनाव 2024 में कोई भी चुनाव संबंधित कार्य नहीं देने का निर्देश दिया है। साथ ही तीन आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का पैनल बनाकर जांच करने का निर्देश दिया है।