हिंसा पर उतर आए हैं कांग्रेस के युवराज, उनपर कड़ी कानून कार्रवाई हो
पटना। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी और इंडी एलायंस को निशाने पर लिया है। कहा है कि संविधान के खतरे की दुहाई देने वाले राहुल गांधी और विपक्ष के नेता आज खुद संविधान को अपनी करतूतों से रौंद रहे हैं। इसे भारत की जनता ने अपनी आंखों से देखा है।
कांग्रेस ने संविधान को तार -तार कर दिया
श्री सिन्हा ने लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में 19 दिसम्बर गुरुवार को हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान को तार-तार कर दिया। जिस तरीके से भाजपा के दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के साथ बर्बरता की गई, उससे साफ हो जाता है कि इंडिया एलायंस के लोग सता में क्यों आना चाहते है। इतना ही नहीं नागालैंड की एकमात्र राज्यसभा सांसद कोन्याक ने तो यह भी बताया कि राहुल जी उनके निकट आकर इस तरह चिल्लाने लगे कि वह असहज और असुरक्षित महसूस कर रही थीं।
राहुल ने लोकतांत्रिक मूल्यों को ताख पर रखा, देश से माफी मांगें
ऋतुराज सिन्हा ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के कृत्य पर कड़ी जताते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी खीज मिटाने के लिए अब हिंसा पर उतर आए हैं, जो लोकतंत्र की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। भाजपा के सांसदों ने अपने ऊपर नियंत्रण रखा, इसका मतलब कदापि यह नहीं है कि वे डर गए हैं। भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों पर भरोसा और विश्वास करती है इसलिए हमने अपने आप पर नियंत्रण रखा। लेकिन, राहुल गांधी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रख दिया, इसके लिए उनको पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। हम प्रशासन से उनपर उचित कानूनी करवाई की मांग करते हैं।
राहुल के सानिध्य में रहकर राजद नेता भी अपना आपा खो रहे
राहुल गांधी जी के सानिध्य में रहकर बिहार के राजद नेता भी अपना आपा खो रहे हैं, भाषा की मर्यादा को भूलकर जिस तरह उन्होंने गृह मंत्री पर जो टिप्पणी की है वह घोर निंदनीय है। इसकी कड़ी आलोचना होनी चाहिए।