बीआरबीजे न्यूज, पटना, 5 मई, 2025 :
भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व विपक्ष के नेता राहुल गाँधी कोर्ट की फटकार के बाद भी हिन्दू भावना एवं राष्ट्रीयता को अपमानित करने से बाज नहीं आ रहे हैं। श्री रूंगटा ने आरोप लगाया है कि अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गाँधी ने पुनः भगवान श्रीराम को एक पौराणिक व्यक्ति (काल्पनिक पात्र) बताकर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुँचाने का काम किया है। ताकीद किया है कि राहुल जो हिन्दुओं की आस्था से न खेलिए। पूर्व में भी कांग्रेस ने राम को काल्पनिक बताकर राम मंदिर बनवाने का विरोध किया था। कांग्रेस तो अयोध्या में श्रीराम के जन्म स्थान के ऊपर भी प्रश्न उठा चुकी है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में रामसेतु को तोड़ने के लिए सरकार की तरफ से पैरवी तक की। कहा कि वास्तव में सोनिया और राहुल गाँधी राम विरोधी हैं। वे बराबर भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाते रहतें हैं। एक तरफ राहुल गाँधी वोट लेने के लिए अपने को हिन्दू कहते हैं तो दूसरी ओर सारी मर्यादाओं का उल्लघंन कर विदेश की धरती से मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के अस्तित्व को ही नकारते हैं। क्या कोई हिन्दू भगवान श्रीराम के प्रति ऐसी ओछी एवं बेतुकी बातें बोल सकता है? यह तो हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाना है।
श्री रूंगटा ने कहा कि भगवान राम कोई पौराणिक व्यक्ति नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों तथा यहाँ की सभ्यता एवं करोड़ो लोगों की आध्यात्मिक आस्था के केन्द्र हैं । भगवान राम ने हमारे समाज को मर्यादा, बलिदान और कर्तव्य का पाठ पढ़ाया है। वे भारत की आत्मा हैं और यहाँ के लोगों के दिल मे बसते हैं। भगवान राम हमेशा धर्म के शास्वत प्रतीक रहें हैं और आनेवाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे। कांग्रेस पार्टी, खासकर उनके नेता राहुल गाँधी हिन्दू आस्था का अपमान करना अविलम्ब बंद करें। उनके इसी आचरण के कारण देश की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है, लेकिन फिर भी वे हिन्दू विरोधी मानसिकता को छोड़ नहीं पा रहें हैं । इसका नतीजा आनेवाले चुनाव में उन्हें भुगतना ही होगा।