बीआरबीजे न्यूज, पटना, 19 जुलाई, 2025 :
बिहार सरकार की ओर से 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने को लेकर लोगों के जेहन में कई सवाल कौंध रहे हैं। ‘बीआरबीजे न्यूज’ की तरफ से इस बारे में नीतीश सरकार की कैबिनेट की मंजूरी से संबंधित खबर शुक्रवार को इस न्यूज पोर्टल पर जारी की गई थी। मुफ्त 125 यूनिट बिजली मुहैया कराने की सुविधा को लेकर कई लोगों ने फोन कर और विभिन्न ह्वाट्सएप ग्रुप के सदस्यों ने सवाल भी पूछे हैं। ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब ऊर्जा क्षेत्र के जानकारों से बातकर मुहैया कराए जा रहे हैं। यहां जानिए, कितना आएगा बिजली का बिल तो कितने रुपए जाएंगे आपकी जेब से…
दिल्ली को लेकर भ्रम
कई लोगों के मन में भ्रम दिल्ली में बिजली भुगतान की व्यवस्था को लेकर भी है। वहां घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट तक बिजली फ्री है। लेकिन, दिल्ली में यदि 201 यूनिट का बिल आया तो पूरे बिल यानी 201 यूनिट का भुगतान करना होगा। लेकिन, बिहार के उपभोक्ता इसको लेकर निश्चिंत रहें। यहां ऐसा नहीं होगा। बिहार में 125 यूनिट से अधिक का बिल आने पर मात्र 125 से अधिक जितना यूनिट का खपत होगा, मात्र उसका ही भुगतान करना होगा।
बिहार में इस तरह चुकाना होगा बिल
दानापुर से एक अधिवक्ता महोदय का सवाल है कि यदि किसी की बिजली खपत 200 यूनिट का है तो क्या उसे मात्र 75 यूनिट का भुगतान करना होगा या पूरे 200 यूनिट के बिल का। …तो आइए जानते हैं कि कितने रुपए आपको खर्च करे होंगे :
125 यूनिट तक बिजली बिल शून्य
यदि किसी का बिल मात्र 125 यूनिट या उससे कम का आता है तो उसका बिजली बिल शून्य आएगा। यानी उसे इस मद में कोई भुगतान नहीं करना होगा। ऐसे उपभोक्ताओं को किलोवाट लोड के लिए लगने वाला फिक्स्ड चार्ज भी नहीं देना होगा। बिहार में बड़ी तादाद इनकी है।
शहर में बिजली बिल का कैलकुलेशन
अगर, कोई दानापुर या पटना जैसे शहर में रहता है और उसका 2 किलोवाट लोड का बिजली कनेक्शन है और एक माह में उसकी बिजली की खपत 325 यूनिट हुई है तो उसका बिल इस तरह कैलकुलेट होगा… पहले तो प्रति किलोवाट 80 रुपए के हिसाब से 160 रुपए का फिक्स्ट चार्ज लगेगा। फिर 125 यूनिट बिजली का बिल शून्य होगा। शेष 200 यूनिट का बिल देना होगा। इसमें पहली 100 यूनिट बिजली की राशि 4.12 रुपए के हिसाब से 412 रुपए होगी। शेष 100 यूनिट बिजली की राशि 5.52 रुपए के हिसाब से 552 रुपए होगी। यानी कुल 1124 रुपए का बिल चुकाना पड़ेगा।
ग्रामीण क्षेत्र में बिल का कैलकुलेशन
वहीं, यदि कोई ग्रामीण क्षेत्र में रहता है और 2 किलोवाट लोड का बिजली कनेक्शन है और एक माह में उसकी बिजली की खपत 325 यूनिट हुई है तो उसका बिल इस तरह कैलकुलेट होगा। ग्रामीण उपभोक्ता को प्रति किलोवाट 40 रुपए के हिसाब से 80 रुपए फिक्स्ड चार्ज देना होगा। इसके बाद 125 यूनिट बिजली का बिल शून्य होगा। शेष 200 यूनिट का बिल 2.45 रुपए की दर से 490 रुपए होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रेट का स्लैब शहरी क्षेत्रों के रेट का स्लैब अलग-अलग है। ग्रामीण क्षेत्र में 1 से 200 यूनिट एक ही स्लैब में आता है। इस तरह ग्रामीण उपभोक्ता को कुल 570 रुपए का बिल भुगतान करना पड़ेगा।
अलग-अलग फ्लैट हैं तो क्या होगा
एक सवाल यह भी है कि यदि एक व्यक्ति के नाम पर अलग-अलग फ्लैट हैं तो क्या उसके 125 यूनिट की अलग-अलग छूट मिलेगी। जवाब है कि यदि एक व्यक्ति के नाम पर अलग-अलग फ्लैट हैं तो भी छूट मिलेगी। मकान मालिक और किराएदार कनेक्शन ले सकता है। किराएदार को किरायानामा के आधार पर कनेक्शन मिलता है।
क्या एक ही फ्लैट में दो कनेक्शन मिलेगा
दूसरा सवाल है कि क्या एक ही फ्लैट में दो कनेक्शन लिया जा सकता है, जवाब है कि एक फ्लैट में दो कनेक्शन नहीं हो सकता है। कारण, फ्लैट की वायरिंग एक ही होती है। ऐसे में दो कनेक्शन लेना अवैध होगा। बिजली कंपनी द्वारा कनेक्शन जारी नहीं किया जाता है।
प्रीपेड वालों को बिजली बिल का कैसे पता चलेगा
वहीं, एक सज्जन का सवाल है कि प्रीपेड मीटर वाले को कैसे पता चलेगा कि उसकी कितनी यूनिट की खपत हुई और उसे कितना भुगतान करना होगा। प्रीपेड वाले की राशि एडवांस में जमा रहती है, जब 125 यूनिट से ज्यादा खपत होगा तब उतनी राशि का उसे भुगतान करना होगा। प्रीपेड वालों का बिल महीने की 4 से 10 तारीख के बीच आता है। बिजली कंपनी के ‘सुविधा ऐप’ से इसकी जानकारी ली जा सकती है। वैसे दक्षिण बिहार के बिजली उपभोक्ता एसपीबीडीसीएल की वेबसाइट पर जाकर और अपना उपभोक्ता नंबर अंकित कर भी अपना बिल जा सकते हैं।