पटना। आज कंकड़बाग स्थित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, पटना महानगर कार्यालय में राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के उपलक्ष्य में ग्राहक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ग्राहक पंचायत के क्षेत्र संगठन मंत्री प्रो उमेश प्रसाद थे। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि ग्राहक पंचायत के प्रदेश संगठन मंत्री अजय यादव ने सरकार से मांग रखी कि खाध पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए प्रत्येक जिले में मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब, प्रत्येक जिले में फूड सेफ्टी आफिसर की नियुक्ति की जाय।
श्री यादव ने सरकार से मांग रखी कि राज्य व जिले स्तर पर उपभोक्ता संरक्षण परिषद का भी गठन शीघ्र किया जाये। ग्राहक पंचायत आनलाईन गेम, एम आर पी के निर्धारण के लिए नियम बनाने व ओटीटी प्लेटफॉर्म पर परोसी जा रही अश्लीलता को रोकने के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राहक गीत के साथ हुआ।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के क्षेत्र संगठन मंत्री प्रो उमेश प्रसाद जी ने कहा सरकार ग्राहक के अधिकार के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार खाध पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए भी पूरा प्रयास कर रही है।
ग्राहक पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत 1974 से समाज में शोषण मुक्त समाज की स्थापना के लिए कार्य कर रही है। इसी क्रम में बिहार प्रदेश में ग्राहक जागरण पखवाड़े का आयोजन सभी जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है। आई एस आई मार्क की वस्तुओं व हॉलमार्क आभूषण के बारे में विस्तार से बताया।
ग्राहक पंचायत के प्रांत सह – सचिव शिव शंकर कुमार, अधिवक्ता ने कहा कि ग्राहक संगठित है तो उसके अधिकार सुरक्षित हैं। ग्राहक को सजग रहने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम मे प्रांत के सह सचिव गोपाल माथुरी, राहुल कुमार, अरुण ठाकुर, उदय कुमार, सुमन कुमार सिन्हा, सूर्यशेखर प्रसाद, मनीष कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।