पटना। बिहार भाजपा ने एनडीए के साथ तालमेल के तहत मिलीं अपने खाते की सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों को सूची रविवार रात को जारी कर दी। भाजपा केन्द्रीय कार्यालय, नई दिल्ली से जारी पंचम सूची में बिहार के साथ ही झारखंड, आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा के लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के भी नाम हैं। इस सूची के अुनसार तीन सांसदों के टिकट कट गए हैं।
मिथिलेश, शिवेश, राजभूषण और विवेक को मिला मौका
भाजपा ने बिहार में एनडीए के बीच सीट बंटवारे के तहत मिली सभी 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इनमें तीन सीटिंग सांसदों में बक्सर से अश्विनी चौबे, सासाराम से छेदी पासवान और मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का टिकट कट गया है। इनकी जगह बक्सर से मिथिलेश तिवारी, सासाराम से शिवेश राम और मुजफ्फरपुर से राजभूषण निषाद को मौका मिला है। वहीं, एनडीए में सीटों के तालमेल में भाजपा को मिली नवादा सीट पर विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है। राज्यसभा सांसद विवेक भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. सीपी ठाकुर के पुत्र हैं।
13 सीटों पर उम्मीदवार यथावत रखे गए
इसके साथ ही, अन्य 13 सीटों पर उम्मीदवार यथावत रखे गए हैं। इनमें पश्चिमी चम्पारण से डा. संजय जायसवाल,पूर्वी चम्पारण से राधामोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रुड़ी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगुसराय से गिरिराज सिंह, पटनासाहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह और औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह हैं।