- वर्मन सारण, मनोज कोसी, विकास पूर्णिया, बाबू राम दरभंगा और राशिद जमां बेगूसराय क्षेत्र के डीआईजी
- नए साल में 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, इनमें एक एडीजी, तीन आईजी व चार डीआईजी शामिल
पटना। बिहार सरकार ने नए साल में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादला कर दिया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी।
इसके तहत गरिमा मलिक को पटना रेंज का आईजी बनाया गया है। इससे पहले गरिमा मलिक सीआईडी में डीआईजी थीं। वहीं, पटना सेंट्रल रेंज के आईजी राकेश राठी का तबादला मुख्यालय में कर दिया गया है। जबकि कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे को तिरहुत रेंज में आईजी बनाया गया है। इस बार हुए तबादलों में एक एडीजी, तीन आईजी और चार डीआईजी शामिल हैं।
अधिसूचना के मुताबिक एडीजी सुनील कुमार को अब विशेष शाखा में पोस्टिंग दी गई है। आईपीएस विनय कुमार को पटना में आईजी सिक्यूरिटी के रूप में तैनाती की गई है।
वहीं, पांच अधिकारियों को अलग अलग क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है। इनमें विकास वर्मन को सारण, मनोज कुमार को कोसी, विकास कुमार को पूर्णिया, बाबू राम को मिथिला (दरभंगा) और राशिद जमां को बेगूसराय क्षेत्र के डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है।