केके पाठक के समय लिए एक और फैसले को एस सिद्धार्थ के एसीएस रहते बदला गया
बीआरबीजे न्यूज, पटना, 12 जून, 2024। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के खाता संचालन पर लगी रोक हटा ली गई है। साथ ही स्थगित वेतन भुगतान को भी चालू करने का पत्र निर्गत किया गया है।
बुधवार को सचिव बैद्यनाथ यादव के हस्ताक्षर से इस बाबत पत्र जारी कर दिया गया है। गत मई में तीन अलग – अलग पत्रांकों के माध्यम से तीन विश्वविद्यालयों के खाता संचालन (पीएल खाता सहित) पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी। अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक के रहते ये आदेश जारी किए गए थे। श्री पाठक 30 जून तक अवकाश पर हैं।
विभाग के इन आदेशों के कारण राजभवन और शिक्षा विभाग में टकराव बढ़ गया था। मामला अंतत: अदालत में जाने के बाद इस संबंध में उसके निर्देश के मद्देनजर विभाग ने तीनों आदेश वापस ले लिए हैं। ऐसे में अब सभी विश्वविद्यालयों का खाता संचालन फिर से शुरू हो जाएगा। इसे विभाग और राजभवन के बीच फिर संबंध सामान्य बनाने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।
गौरतलब है श्री पाठक के अवकाश पर रहने के दौरान अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग की कमान संभाल रहे हैं। यह भी ध्यान देने लायक है कि श्री पाठक के अवकाश पर जाने के बाद शिक्षा विभाग अपने कई आदेशों को पलट चुका है।