पटना। बांकीपुर क्लब के नए ‘सम्राट’ महेश अग्रवाल बने हैं। चुनाव के दौरान जो भी सियासी वार-पलटवार चले, लेकिन नतीजे आने के बाद फिलहाल क्लब का माहौल ‘युद्ध’ के बाद की ‘शांति’ वाला है। महेश खेमे के सभी छह उम्मीदवार निदेशक का चुनाव जीते। इसके साथ ही, क्लब के सर्वोच्च पद सचिव के रूप में महेश अग्रवाल निर्वाचित हुए। खास बात यह रही कि उनकी ताजपोशी आमराय से हुई। इस मौके पर गोपाल खेमका पैनल से चुनाव में विजयी रहे पांचों निदेशक भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि अंग्रेजों द्वारा 160 साल पहले बनाया गया यूरोपियन क्लब ने बांकीपुर क्लब बनने तक का सफर तय किया है। गंगा के किनारे स्थित यह क्लब न सिर्फ राजधानी पटना और बिहार बल्कि देश- दुनिया में काफी प्रतिष्टित है। गत 12 दिसम्बर रविवार को इसका चुनाव संपन्न हुआ था। उसी दिन रात को आए नतीजों में ‘होटल सम्राट’ महेश अग्रवाल की टीम ने ‘दवा किंग’ गोपाल खेमका खेमे पर बढ़त बनाते हुए जीत का परचम लहराया था।
जो प्रमुख शख्सियत वोट डालने आए
प्रमुख शख्सियत में केन्द्रीय मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार सरकार के महाधिवक्ता पीके शाही, जदयू नेता ललन कुमार सर्राफ, डीजीपी आलोक राज, एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन, आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिंह, पद्मश्री डा. आरएन सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डा. जीतेन्द्र कुमार सिंह, डा. यूसी श्यामल, डा. डीके श्रीवास्तव भी क्लब के चुनाव में वोट डालने पहुंचे।
डा. राणा नरेन्द्र कुमार सिंह बने कोषाध्यक्ष
निर्वाचन के बाद हुई सभी नए चुने गए 11 निदेशकों की बैठक में सर्वसम्मति से महेश अग्रवाल को नया सचिव और डा. राणा नरेन्द्र कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। दोनों क्लब के पूर्व सचिव और कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। बैठक की अध्यक्षता रोहित अहलुवालिया ने की। डा. ओम प्रकाश ने सचिव के लिए महेश अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव किया। प्रकाश कुमार सिंह ने इसका अनुमोदन किया। वहीं, महेश अग्रवाल ने डा. राणा नरेन्द्र कुमार सिंह के नाम का प्रस्ताव कोषाध्यक्ष पद के लिए किया। इसका अनुमोदन संजय अग्रवाल और डा. संजीव कुमार संथालिया ने किया। किसी और के नाम का प्रस्ताव नहीं आने से डा. राणा नरेन्द्र कुमार सिंह सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुने गए। बैठक में गोपाल खेमका के साथ ही उनके खेमे से चुनाव लड़े और जीते डा. संजय कुमार संथालिया, डा. बिपिन कुमार सिन्हा, डा. संजीव कुमार और सुभाष प्रसाद सिन्हा भी मौजूद रहे।
बांकीपुर क्लब के विकास के लिए सभी जरूरी काम होंगे। मेरी प्राथमिकता डेवलपमेंट का एक रोडमैप बनाने की होगी। इसके साथ ही, क्लब में कल्चरल गतिविधियां भी बढ़ाई जाएंगी। साथ ही, प्रमुख सांस्कृतिक और अन्य काय्रक्रमों का एक कैलेंडर भी तैयार होगा।
– महेश अग्रवाल, नवविर्वाचित सचिव, बांकी पुर क्लब
चुनाव के दौरान जो भी सरगर्मी और सियासी दांवपेंच चले हों, उसका पटाक्षेप वोटिंग के बाद नतीजे आने के साथ ही हो गया है। अब क्लब के निदेशक मंडल के हम सभी सदस्य एक साथ हैं। हमारी प्राथमिकता क्लब के बेहतर संचालन और इसके विकास के लेकर है।
– संजय संथालिया, नवनिर्वाचित निदशक, बांकीपुर क्लब