बीआरबीजे न्यूज, पटना, 9 अप्रैल, 2025 :
“जल-जीवन-हरियाली अभियान” के तहत् लघु जल संसाधन विभाग द्वारा बांका जिले में 09 गारलैण्ड ट्रेंच का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पूर्ण योजनाओं से लगभग 1035 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई क्षमता का पुनर्स्थापन हुआ है।
अमरपुर प्रखण्ड में चमयाथन गारलैण्ड ट्रेंच और दुमुहाना गारलैण्ड ट्रेंच के निर्माण कार्य से 345 हे०, शम्भुगंज प्रखण्ड में पहाड़पुर गारलैण्ड ट्रेंच के निर्माण कार्य से 45 हे0, बौंसी प्रखण्ड में भलजोर गारलैण्ड ट्रेंच एवं सांझेतरी गारलैण्ड ट्रेंच के निर्माण कार्य से 310 हे०, बांका प्रखण्ड में कोकरीतरी गारलैण्ड ट्रेंच के निर्माण कार्य से 80 हे०, चॉन्दन प्रखण्ड में अहारा गारलैण्ड ट्रेंच से 70 हे०, धोरैया प्रखण्ड में पैर गारलैण्ड ट्रेंच के निर्माण कार्य से 60 हे० तथा फुल्लीडुमर प्रखण्ड में बहेरा मौजा गारलैण्ड ट्रेंच के निर्माण कार्य से 125 हे0 में सिंचाई क्षमता का पुनर्स्थापन हुआ है।
पहाड़ की तलहटी में ट्रेंच बना वर्षा के पानी का संचयन
पहाड़ या पठार की तलहटी में ट्रेंच बनाकर छोट-छोटे जलाशयों में वर्षा के पानी का संचयन किया जाता है। सभी जलाशय एक दूसरे से आपस में जुड़े होते है। जलाशयों से छोटे-छोटे पईन के माध्यम से पानी को कृषि क्षेत्रों तक पहुँचाया जाता है। गारलैण्ड ट्रेंच के निर्माण/जीर्णोद्धार कार्य से किसानों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो सकेगी। यह जल संरक्षण हेतु सहायक सिद्ध होगा साथ-ही-साथ भू-जल स्तर में सुधार होगा।