पटना, 8 जनवरी 2024. ‘नीतीश सरकार के ऐसे कामों की सूची बनाई जाये, जिनसे लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है, तो उसमें महिला सशक्तीकरण की दिशा में किये गये कामों को सबसे ऊपर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा छात्राओं के लिए शुरू की गई प्रोत्साहन योजनाओं और पंचायती राज संस्थाओं एवं सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण ने आधी आबादी को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया है, जिससे उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है।
नवनियुक्त 28 सहायक निदेशक -सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों से मंत्री का संवाद
यह बात बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सोमवार को सूचना भवन, पटना में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सूचना- जनसंपर्क विभाग, बिहार में नवनियुक्त 28 सहायक निदेशक -सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों के साथ संवाद में कही। विभाग के निदेशक अमित कुमार सहित विभाग के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
28 एडीपीआरओ में 12 महिलाएं
उल्लेखनीय है कि इन 28 एडीपीआरओ का चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया है, जिनमें 12 महिलाएं हैं।
गलत सूचनाएं रोकना और सही तथ्यों को लोगों तक पहुंचाना बड़ी चुनौती
श्री झा ने कहा कि दो-तीन दशक पहले लोग सूचनाओं के लिए अखबारों पर निर्भर थे, लेकिन डिजिटल क्रांति के मौजूदा दौर में मीडिया का दायरा काफी विस्तृत हो गया है। आज गांव में रहने वाले लोग भी स्मार्टफोन के जरिये देश-दुनिया की खबरों की जानकारी तुरंत प्राप्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया माध्यमों के साथ-साथ अखबारों के डिजिटल संस्करण की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे समय में गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकना और उससे संबंधित सही तथ्यों को लोगों तक प्रभावी तरीके से तुरंत पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है।
नीतीश सरकार के कार्यों से बिहार के प्रति देश-दुनिया में लोगों की धारणा बदली
संजय कुमार झा ने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यों से पिछले डेढ़-दो दशक में बिहार के प्रति देश-दुनिया में लोगों की धारणा तेजी से बदली है। लोग अब बिहार की ओर नई उम्मीद के साथ देख रहे हैं। बिहार सरकार के अच्छे कामों और जनहित की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने तथा प्रदेश की बदली हुई छवि के बारे में उन्हें जागरूक करने में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की बड़ी भूमिका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बीपीएससी द्वारा चयनित 28 मेधावी एवं ऊर्जावान युवाओं की नियुक्ति से विभागीय कार्यों में और तेजी आएगी। साथ ही, नवनियुक्त अधिकारियों से सोशल मीडिया का भी सकारात्मक उपयोग करने का आह्वान किया।