बीआरबीजे न्यूज, 6 गुलाई, 2024.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद में अपने दफ्तर ही नहीं बाहर भी उतने ही सक्रिय हैं। स्कूलों का जायजा लेने दो दिन पहले डा. सिद्धार्थ बिहिया के कन्या विद्यालय ट्रेन के स्लीपर क्लास से अकेले चले गए थे। इससे पहले वह अदालतगंज के एक स्कूल का मुआयना कराने अचानक पहुंचे थे। आज यानी शनिवार को उन्होंने देर से स्कूल जा रही बच्चियों से उन्होंने इसका कारण पूछा।
छात्राएं 9.45 बजे चिडि़याघर के पास ही थीं
ये छात्राएं राजधानी के गवर्नर हाउस स्थित स्कूल जा रही थीं। उनका ई-रिक्शा उन्होंने पटना जू के सामने चिडि़याघर के पास रुकवाया। सुबह नौ बजे से कक्षा शुरू होती है, लेकिन छात्राएं 9.45 बजे चिडि़याघर के पास ही थीं। उनका कहना था कि रिक्शा वाला उनको लेने देर से आया। इसके बाद रिक्शा वाले की तलाश हुई तो वह हड़बड़ाया हुआ प्रकट हुआ। उन्होंने समय से स्कूल जानी के लिए उनको ताकीद किया। साफ है एसीएस अनुशासन और व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर हैं।