बीआरबीजे न्यूज, पटना, 6 अक्टूबर, 2025 :
इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। बिहार विधान सभा चुनाव – 2025 के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी विधिवत घोषणा की। उनके अनुसार बिहार में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को बिहार विधानसभा की 121 सीटों और दूसरे चरण का मतदान 11 नवम्बर को इसकी 122 सीटों के लिए होगा।
प्रचार को इतने दिन का मौका
इस तरह चुनाव प्रचार के लिए पहले चरण के उम्मीदवारों लिए 16 से 17 दिनों जबकि दूसरे चरण के प्रत्याशियों के लिए 18-19 दिनों का मौका मिलेगा। इसीके साथ आयोग ने विभिन्न राज्यों (बिहार छोड़कर) में 8 सीटों पर उपचुनावों की तिथियों की भी घोषणा की।
पीले वाले जिले पहले फेज के मतदान वाले, जबकि
गुलाबी रंग वाले जिले दूसरे चरण के मतदान वाले
बिहार में चुनाव का कार्यक्रम
सीईसी ने बताया कि 14 नवम्बर को नतीजे घोषित होंगे। इसके पहले पहले चरण की वोटिंग के लिए 10 अक्टूबर, जबकि दूसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर जबकि दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर होगी। नामांकन की स्क्रूटनी 20 अक्टूबर (पहला चरण) और 21 अक्टूबर (दूसरा चरण) को होगी। नाम वापकी की तारीख पहले चरण केलिए 20 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 23 अक्टूबर को रहेगी। श्री कुमार ने बताया कि 16 नवम्बर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।