बीआरबीजे न्यूज, पटना, 29 सितम्बर, 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए एनडीए में कई सीटों के उम्मीदवार लगभग तय हो गए हैं। ऐसा घटक दलों के बीच सीटों के विधिवत बंटवारे से पहले ही हो गया है। विभिन्न जिलों में अपनी हाल के संवाद कार्क्रम और वहां की सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों में इन उम्मीदवारों को जनता से आशिर्वाद लेकर चुनाव की तैयारी में लग जाने के लिए कह चुके हैं। ये नेता उस दौरान मंच पर ही मौजूद थे। ऐसी सीटों की संख्या फिलहाल आधा दर्जन से अधिक हैं। कुछ इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत लोकसभा चुनाव (2024) से पहले ही एक सीट के लिए घोषणा कर दी थी। वह सीट सीतामढ़ी की थी, जहां से उन्होंने देवेश चन्द्र ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी थी, हालांकि तब लोकसभा चुनाव का विधिवत एलान भी नहीं हुआ था।
बिहार विधानसभा की इस बार की ये ऐसी सीटें हैं जहां से जदयू और भाजपा के उम्मीदवार पिछली बार भी मैदान में थे। जिन उम्मीदवारों को लेकर सीएम इशारा कर रहे हैं, माना जा रहा है कि भाजपा को भी उन नामों पर कोई ऐतराज नहीं है। बल्कि, वह भी मन बनाए हुए है। कई जगहों पर नीतीश कुमार की सभा में भाजपा नेता और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मंचासीन थे। …और वैसे भी नीतीश कुमार एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं। उनके कहे का मायने होता है। कोई एनडीए नेता उनकी इच्छाको पलटने या उससे बाहर जाने की शायद ही सोचे।
लोकसभा में लालू ने भी पहले ही उतार दिए थे कई उम्मीदवार
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी महागठबंधन में बिना सीटों की औपचारिक घोषणा के ही कई जगह न सिर्फ राजद के उम्मीदवार तयकर दिए थे, बल्कि उनको सिम्बल देकर रणक्षेत्र मे़ं भी उतार दिए थे। इसे लेकर कांग्रेस समेत महागठबंधन के अन्य घटक दलों ने नाराजगी भी जताई थी। हालांकि इसका कोई खास असर नहीं पड़ा और जिनको लालू यादव ने उम्मीदवार तय कर दिए थे, बाद में वे ही महागठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार भी बने। यही नहीं, उन्होंने कुछ सीटें पर न सिर्फ राजद बल्कि महागठबंधन के कांग्रेस समेत अन्य घटक दलों के उम्मीदवारों के नाम भी पहले पहले ही तय कर दिए थे, जिनकी घोषणा बाद में हुई।
शुरुआत सुरक्षित सीट राजपुर में संतोष निराला से हुई
इस बार के बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए में भी उम्मीदवारों की घोषणा हो रही है। इसकी शुरुआत बक्सर की राजपुर सीट से हुई थी। संवाद कार्यक्रम के दौरान अपनी सभा में मंच पर मौजूद संतोष कुमार निराला को सीएम ने खड़ा करवाकर जनता से उनको चुनाव में अपना आशिर्वाद लेने के लिए कहा। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में इस सुरक्षित सीट से निराला चुनाव हार गए थे। तब एनडीए से अलग होकर लड़ रही लोजपा ने वहां से अपना उम्मीदवार उतारा था और जीत कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ राम की हुई थी। इसके बाद संवाद कार्यक्रम के दौरान एक सभा में सीएम ने लोगों से केसरिया से जदयू विधायक शालिनी मिश्रा को फिर से अपना आशिर्वाद देने के लिए कहा।
हथवा में मिथिलेश, रामप्रवेश, सुनील व रामसेवक मंच पर खड़े हुए
वहीं, रविवार 28 सिततम्बर को हथवा (गोपालगंज) के एक गांव में आयोजित सभा में नीतीश कुमार की सभा के मंच पर बैकुंठपुर से पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, बरौली विधायक राम प्रवेश राय (दोनों भाजपा) एवं भोरे विधायक सुनील कुमार और हथवा से पूर्व विधायक रामसेवक सिंह (दोनों जदयू) भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान जब ये चारों मंच पर खड़ा हुए तो, समर्थकों ने जमकर उनके पक्ष में नारेबाजी की। बतौर भाजपा उम्मीदवार श्री तिवारी 2020 में राजद के प्रेमशंकर प्रसाद से चुनाव हार गए थे। तब जदयू से टिकट नहीं मिला तो मंजीत सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े और 40 हजार से अधिक वोट लाए थे। तिवारी की हार की यह बड़ी वजह रही।
सासाराम में जनता को अशोक को आशिर्वाद देने के लिए कहा
इसके बाद आ जाइए सासाराम। गत 24 सितम्बर को वहां फजलगंज स्टेडियम में आयोजित सभा में सीएम ने मंच पर बैठे जदयू के पूर्व एमएलए अशोक कुमार (कुशवाहा) को खड़ा कराया। कहा, कि यहां बहुत काम हुआ है। बचे हुए काम अब यही कराएंगे। इनको अपना आशिर्वाद दीजिए। हर जगह की तरह यहां भी उनके समर्थकों ने गगनभेदी नारे लगाए। गौरतलब है कि अशोक कुमार राजद के सीटिंग विधायक रहते हुए जदयू में आए और 2020 में भाजपा के जवाहर प्रसाद की जगह उनको सासाराम से एनडीए का उम्मीदवार बनाया गया था। उस समय नोखा से भाजपा विधायक रहे रामेश्वर प्रसाद चौरसिया लोजपा से चुनावी अखाड़े में उतरे और अच्छा वोट हासिल किया था। नतीजा रहा कि अशोक कुमार राजद के राजेश गुप्ता से चुनाव हार गए।
अफसर रहे दिनेश राय को सीएम ने मंच पर शाल ओढ़ाया
वहीं, इसी सभा में अफसर रहे दिनेश राय को भी सीएम ने मंच पर शाल ओढ़ाया। श्री राय ने पिछले दिनों राज्य सरकार से वीआरएस लिया है। वह करहगर सीट से चुनावी अखाड़े में उतरने की तैयारी में हैं। सासाराम के मंच पर जदयू के दिनारा से पूर्व विधायक जयकुमार सिंह, सासाराम के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद और चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान भी मौजूद थे।