पटना, बीआरबीजे न्यूज, 22 सितम्बर, 2025 :
भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के 75वा जन्मदिन के अवसर पर उनके आवास अन्नपूर्णा भवन में भंडारा का आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त आदि चित्रगुप्त मंदिर पटना सिटी में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर पूर्व सांसद के निजी सचिव मनीष किशोर ने बताया कि हालांकि आरके सिन्हा इस वक्त इलाज के लिए सिंगापुर में हैं, लेकिन उनके समर्थकों ने उनकी अनुपस्थिति में जन्मदिन को सेवा और श्रद्धा के साथ मनाया। इस बार उनके जन्मदिन के अवसर पर पूरे भारत एवं विदेशों में रहने वाले उनके कर्मचारी और प्रशंसकों द्वारा मंदिर या स्थानों पर उनके शीघ्र स्वास्थ कामना हेतु प्रार्थना और पूजा की जा रही है।सबने मिलकर प्रार्थना की कि आरके सिन्हा जल्द स्वस्थ होकर लौटें और पहले की तरह बिहार की सेवा में सक्रिय हों।
इस अवसर पर अभिषेक सिंह , आनंद प्रसाद , रणवीर कुमार, वार्ड पार्षद अभिजीत , संजय राय , सुधीर मुखिया , राजेश मुखिया , मंडल अध्यक्ष अमित यादव , दीनदयाल पटेल, राज्यवर्धन शर्मा , रामप्रवेश प्रसाद,सुशील सिन्हा, भानु , नीरज वर्मा , पी के वर्मा ,अशोक प्रसाद , चिंतामणि , चंदन, संजय , प्रियरंजन अरविंद सिन्हा, अनिकेत , राहुल, अमित , सुजीत वर्मा , कुसुमलता वर्मा , मदन पासवान सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी देकर सेवा दी।