पटना, बीआरबीजे न्यूज, 22 सितम्बर, 2025 :
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने आज यहां जो घोषणा की, उससे बिहार के एक खास क्षेत्र के: उद्यमियो़ की बांछें खिल गईं। कार्यक्रम में मौजूद राज्यभर के उद्यमियों ने करतल ध्वनि से इसका खैरमकदम किया। मौका था, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के 81वें वार्षिक समारोह का। उद्योग मंत्री ने यह भी दावा किया कि बिहार में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है। इस कारण यहां से बाहर गए लोग पुन: बिहार लौटने लगे हैं। यानी अब रिवर्स माइग्रेशन हो रहा है।
बियाडा क्षेत्र में अब सर्विस सेक्टर के उद्यमियों को भी मिलेगी जमीन : मंत्री
मंत्री श्री मिश्रा ने घोषणा की कि राज्य में बियाडा की जमीन अब सर्विस सेक्टर के उद्यमियों को भी मुहैया कराई जाएगी। गौरतलब है कि राज्य में अपना उद्यम स्थापित करने के लिए सर्विस सेक्टर के उद्यमी लम्बे समय से बियाडा के तहत जमीन और प्लाट मुहैया कराने की मांग कर रहे थे। नीतीश मिश्रा ने कहा कि बियाडा क्षेत्र में सर्विस सेक्टर से जुड़े उद्यमी भी अपना उद्यम लगा सकेंगे। मंत्री की इस घोषणा से कार्यक्रम में खुशी का माहौल छा गया। श्री मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष एक माह पहले का यानी गत 26 अगस्त का दिन बिहार के नए उद्भव का दिन था, जब राज्य में नई उद्योग नीति लाई गई। बिहार में निवेश का जो सकारात्मक माहौल बना है, उसका लाभ सभी उद्यमियों को उठाना चाहिए।
एसीएस ऐसी व्यवस्था करें कि उद्यमियों को पिलर टू पोस्ट दौड़ना नहीं पड़े
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मिहिर कुमार सिंह से कहा कि वह ऐसी व्यवस्था करें कि राज्य के उद्यमियों को उद्यम स्थापित करने के लिए पिलर टू पोस्ट दौड़ना नहीं पड़े। वह विभिन्न संबंधित विभागों से मिलकर, उनसे तालमेल बैठाकर ऐसा सिस्टम विकसित करें कि उद्यमी यहां निवेश करने में बेहतर अनुभव कर सकें। उद्योगपतियों को उद्योग स्थापित करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। पीएनबी के एमडी और सीईओ अशोक चन्द्रा भी मौजूद थे।
बीआईए के 81वें वार्षिक समारोह में राज्यभर से बड़ी तादाद में उद्यमी पहुंचे
सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित इंडस्ट्री हाउस में आयोजित बीआईए के 81वें वार्षिक समारोह में राज्यभर से बड़ी तादाद में उद्यमी पहुंचे थे। निवर्तमान अध्यक्ष केपीएस केशरी और नए अध्यक्ष राम लाल खेतान ने भी उद्योगजगत के हित को लेकर अपने विचार रखे। इस मौके पर चार उद्यमियों को पुरस्कृत भी किया गया। मंच संचालन बीआईए के मनीष तिवारी ने किया। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने श्री तिवारी के मंच संचालन की तारीफ करते हुए कहा कि वे हमेशा एक नई ऊर्जा से सराबोर रहते हैं।