बिहार चुनाव से दो माह पहले शीर्षस्तर पर बड़े प्रशासनिक फेरबदल
शिक्षा विभाग के एसीएस का अतिरिक्त प्रभार अब बी राजेंद्र को सौंपा
बीआबीजे न्यूज, पटना, 30 अगस्त, 2025.
बिहार चुनाव से दो माह पहले राज्य सरकार ने शीर्षस्तर पर बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के एसीएस डा. एस सिद्धार्थ का तबादला कर उन्हें बिहार का नया विकास आयुक्त बनाया गया है. गौरतलब है कि मौजूदा विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत 1 सितम्बर को बिहार सरकार के मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे।
बी राजेन्द्र पर ही टीआरई 4.0 को अंजाम देने की जिम्मेदारी
शिक्षा विभाग के एसीएस का अतिरिक्त प्रभार अब आईएएस बी राजेंद्र को सौंपा गया है. अब बी राजेन्द्र पर ही टीआरई 4.0 को अंजाम देने की जिम्मेदारी होगी। वहीं, अरविंद चौधरी को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के एसीएस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जो पहले एस सिद्धार्थ के पास था. मूलत: तमिलनाडु के डा. सिद्धार्थ मुख्यमंत्री के सचिव भी हैं। इसी साल 30 नवम्बर को उनका रिटायरमेंट है।
हरजोत कौर राजस्व पर्षद की अध्यक्ष बनीं
वहीं, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की एसीएस हरजोत कौर का तबादला कर उन्हें राजस्व पर्षद का अध्यक्ष बनाया गया है. उनके स्थान पर आनंद किशोर को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
आदेश 1 सितंबर से प्रभावी होंगे
सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक ये सभी आदेश 1 सितंबर से प्रभावी होंगे. इसी दिन प्रत्यय अमृत बिहार के नए मुख्य सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे. प्रत्यय अमृत के कार्यभार ग्रहण करने से पहले ही डा. एस सिद्धार्थ का यह तबादला काफी अहम माना जा रहा है.