पटना। मैडम, आप जूही भारती बोल रही हैं। (प्रफुल्लित स्वर में जवाब) … जी सर ! नमस्ते सर! …. नमस्ते – नमस्ते.. आप क्लास में हैं? जी सर! … मैंने सुना है, आप इनोवेटिव तरीके से पढ़ा रही हैं… वही जानकारी लेने के लिए फोन किया था। आप अच्छा कर रही हैं। मुझे पता चला तो मैंने आपसे बात की। ये बातें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने टीचर कुमारी जूही भारती से सोमवार को वीडियो कॉल कर कहीं। जूही भारती कुमारखंड प्रखंड (मधेपुरा) के घोड़दौल स्कूल में टीचर हैं। डा. सिद्धार्थ ने अच्छे शिक्षण कार्य के लिए उनकी तारीफ की और हौसला आफजाई की।
डा. सिद्धर्थ ने टीचर से लिया शिक्षण कार्य का जायजा
डा. सिद्धर्थ ने कहा कि मुझे पता चला कि आप लोकल मेटेरियल (सामग्री) की मदद से पढ़ाती हैं। अभी क्या पढ़ा रही हैं? आप अच्छा कर रही हैं। कुछ इस अंदाज में डा. सिद्धार्थ ने न सिर्फ उस टीचर से बात की, बल्कि इसी बहाने उस स्कूल में बच्चों की उपस्थिति और वहां की पढ़ाई -लिखाई का जायजा लिया। एसीएस जहां अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो काल कर रहे थे। वहीं, टीचर जूही भारती अपनी तैनाती वाले घोड़दौल के अपर मिडिल स्कूल में मोबाइल पर थीं।
स्कूलों के पठन पाठन कार्य पर एसीएस की गहरी नजर
एसीएस के इस एक्शन से इससे यह भी पता चलता है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. सिद्धार्थ स्कूलों के पठन पाठन कार्य पर गहरी नजर रख रहे हैं। जहां शिक्षण कार्य में कोताही पर शिक्षकों पर कार्रवाई हो रही है, वहीं, अच्छ काम करने वालों की प्रशंसा भी हो रही है।