बीआरबीजे न्यूज, पटना। पटना विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में एक छात्र की मौत हो गई है। घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पटना लॉ कॉलेज कैंपस की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सेंट्रल के साथ पांच थानों की पुलिस पहुंची है।
मृतक छात्र की पहचान हर्ष के रूप में हुई है। वह वैशाली प्रखंड के मझौली गांव का रहने वाले थे। हर्ष के पिता पत्रकार हैं। बताया जाता है कि लॉ कॉलेज और पटेल छात्रावास के छात्रों ने बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष के साथ मारपीट की। इस घटना में हर्ष बुरी तरह से घायल हो गए।। उनको इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
लोकनायक युवा परिषद संगठन के अध्यक्ष भी थे हर्ष
हर्ष लोकनायक युवा परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित उम्मीदवार शांभवी ने मृतक को अपना भाई माना था। बताया जाता है कि चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान भी हर्ष उनके साथ रहे थे। समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए कैंडिडेट शांभवी चौधरी ने मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्तब्ध हूं। उन्होंने पुलिस – प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस हत्याकांड की बारीकी से जांच हो और दोषियों को शीघ्र चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाए।
पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात
घटना के बाद भारी तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत ही लॉ कॉलेज आता है। बताया गया है कि हर्ष का पिछले दिनों कुछ लोगों से विवाद हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉलेज के लड़कों ने बताया कि डांडिया नाइट कार्यक्रम को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। पटना एसएसपी ने वारदात की पुष्टि की है। छात्र की हत्या के बाद पुलिस अधिकारी पीएमसीएच पहुंचे।