बीआरबीजे न्यूज, पटना, 15 अप्रैल, 2024 : रोजगार एवं रोजगार सृजन में अग्रणी ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के 165 छात्रों का प्लेसमेंट 41 प्रमुख कंपनियों में हुआ है। ये सभी छात्र वर्ष 2022-24 बैच के हैं।
संस्थान के निदेशक डॉ. एस. सिद्धार्थ (भाप्रसे) ने कहा कि यह संस्थान प्रत्येक वर्ष नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने प्लेसमेंट में चयनित छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान के छात्र एवं छात्राएं आज भारत के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों में कार्य कर रहें हैं एवं नई कार्य संस्कृति स्थापित कर ख्याति प्राप्त कर रहें हैं। दरअसल ये छात्र हमारे ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
संस्थान में चार नए कोर्स शुरू होंगे : सिद्धार्थ
डा. सिद्धार्थ ने सोमवार को यहां संस्थान में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बिहार में संस्थान का इंफ्रास्ट्रक्चर सर्वोत्तम है। हमारे यहां स्टेट आफ आर्ट स्तर के कई स्मार्ट क्लास भी चल रहे हैं। समृद्ध और आधुनिक लाइब्रेरी भी है। छात्रों को सभी तरह का ज्ञान हो इसके लिए हम अब सामान्य ज्ञान की शिक्षा भी कोर्स में शामिल कर रहे हैं। यहां 12वीं से ग्रेजुएशन के बाद तक की शिक्षा मिती है। हमें उत्कृष्ट छात्रों के साथ ही उत्कृष्ट शिक्षक भी उपलब्ध है। इस बार से हम संस्थान में तीन -चार नए कोर्स भी शुरू कर रहे हैं।
फेडरल बैंक से दिया गया अधिकतम का पैकेज
इस वर्ष के प्लेसमेंट ड्राइव के समापन समारोह में चयनित छात्र एवं छात्राओं के चेहरे खुशी और उत्साह से दमक रहे थे। संस्थान में सत्र 2022-24 में नामांकित एमबीए, एमबीए (आईबी), तथा एमबीए (एचआरडी) के कुल 165 छात्र एवं छात्राओं का चयन 41 कम्पनी में अधिकतम 15.2 लाख एवं औसतन 6 लाख के पैकेज पर विभिन्न पदों पर किया गया है। अधिकतम 15.2 लाख का पैकेज फेडरल बैंक की तरफ से दिया गया है।
प्लेसमेंट में ये कंपनियां हुईं शामिल
प्लेसमेंट सीजन में फेडरल बैंक, केनरा रोबेको एएमसी, कॉन्फेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईडीबीआई बैंक, पैटालून्स, अमूल, एचडीएफसी एएमसी, आईटीसी, पेप्सीको, बर्जर पेंट्स, जीविका, आईसीआईसी प्रूडेसियल, एसबीआई लाइफ, मैक्स फैशन, रिलांयस डिजिटल, इमामी, यूनाइटेड एकता, इंडस टावर्स, प्रिज्म जॉनसन एवं दैनिक जागरण जैसे प्रमुख कंपनियों की भागीदारी रही।
संस्थान के कुलसचिव और प्लेसमेंट प्रभारी रहीं मौजूद
संस्थान के कुलसचिव सुधीर कुमार (बिप्रसे) ने प्लेसमेंट सेल के कियाकलाप पर धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी अधिक संख्या में छात्र एवं छात्राओं का चयन निश्चित ही संस्थान की बड़ी उपलब्धि है। संस्थान के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. प्रीति सिंह ने कहा कि हमारे संस्थान ने खुद को राज्य में एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्थापित किया है। सफल प्लेसमेन्ट ने इसकी स्थिति को और मजबूत किया। इस सत्र में कुल 220 छात्र थे। इनमें से कई छात्रों ने अपना बिजनेस या फिर इंरप्रेन्योरशिप का कैरियर चुना है।