पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि हिम्मत है तो स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सारे मंदिर-मस्जिद ध्वस्त कर उनकी जगह अस्पताल बनवाने की घोषणा करें। श्री मोदी ने तेजस्वी यादव के उस बयान को फूहड़ और हिंदुओं की आस्था को जानबूझ कर आहत करने वाला बताया, जिसमें कहा गया था कि चोट लगने पर कोई मंदिर नहीं , अस्पताल जाता है।
मोदी ने कहा, हमें राम भी चाहिए, रोटी भी चाहिए
उन्होंने कहा कि यदि लोगों को चिकित्सा के लिए अस्पताल चाहिये, तो मानसिक शांति के लिए मंदिर भी चाहिए। तेजस्वी यादव बताएँ कि वे डेढ साल में एक भी नया अस्पताल क्यों नहीं बनवा सके? कहा कि हमें राम भी चाहिए, रोटी भी चाहिए इसलिए अयोध्या धाम को ऐसे विकसित किया जा रहा कि भव्य राम मंदिर के साथ सांस्कृतिक पुनर्जारण भी हो और पर्यटन उद्योग में हजारों लोगों को रोजी-रोजगार भी मिले।
लालू ने किया था कारसेवकों पर गोली चलाने का समर्थन
श्री मोदी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाये जाने का समर्थन किया था। रेल मंत्री बनने पर उन्होंने गोधरा स्टेशन के पास 56 कारसेवकों को जिंदा जलाने की घटना के दोषियों को बचाने के लिए नया जांच आयोग गठित किया था। ऐसे संस्कार में पले राजद के लोग कभी मानस की निंदा करते हैं, तो कभी सरस्वती का अपमान करने का दुस्साहस करते हैं।
सनातन धर्म विरोधी तुष्टीकरण के लिए रोज उगलते जहर
उन्होंने सवाल किया कि अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर एक सक्षम धार्मिक न्यास जब राम-भक्तों के दान-सहयोग से मंदिर का नवनिर्माण करा रहा हैं, तब राजद और इंडी गठबंधन के दलों की छाती क्यों फट रही है? कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण न तो भाजपा करा रही है, न इसमें करदाताओं का पैसा लग रहा है,फिर भी सनातन धर्म विरोधी पार्टियां एक समुदाय -विशेष का वोट पाने के लिए रोज जहर उगल रही हैं।
अमित शाह ने मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामना
इससे पहले श्री मोदी ने मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा आयोजित थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के प्रशिक्षण शिविर से अपने 72वें जन्मदिन की शुरुआत की . उपराष्ट्रपति, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विप सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सहित कई मंत्री, सांसद एवं विधायक सहित कई लोगों ने दूरभाष पर शुभकामनाएं दी . एमएलसी क्वार्टर परिसर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की उपस्थिति में 11 किलो का केक काटा गया। विधान परिषद में विरोधी दल के नेता हरि साहनी , सांसद राम कृपाल यादव, पूर्व उपमुख्य्मंत्री रेणु देवी ,पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता – समर्थक उपस्थित थे .