- नए साल के पहले दिन 14 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति का तोहफा, अधिसूचना जारी
पटना। बिहार सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों को नए साल पर प्रोन्नति का तोहफा दिया है। इनमें 2006 बैच के तीन अधिकारियों को डीआईजी से आईजी और 2010 बैच के 11 को डीआईजी में प्रोन्नति दी गई है। गृह विभाग ने सोमवार को इसकी अधिसूचनाएं जारी कर दी हैं। जो तीन आईपीएस आईजी बने हैं, उनमें कोसी के डीआईजी शिवदीप वामन राव लांडे, सीआईडी की डीआईजी गरिमा मलिक और निगरानी की डीआईजी एस प्रेमलथा हैं।
वहीं, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा, निगरानी की एसपी मीनू कुमारी, अपराध अभिलेख ब्यूरो के एसपी दीपक वर्णवाल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (क्यू) नीलेश कुमार, समादेष्टा सिमुलतला मृत्युंजय कुमार चौधरी, समादेष्टा बीएसएपी-6 मुजफ्फरपुर तौहीद परवेज, एसपी (बी) विशेष शाखा अभय कुमार लाल, एसपी (जी) विशेष शाखा राशिद जमां, एसपी ईआरएसएस अनिल कुमार, सहायक निदेशक पुलिस अकादमी अरविंद कुमार गुप्ता और समादेष्टा बीएसएपी-5 पटना प्रमोद कुमार मंडल को डीआईजी बनाया गया है।